बिग ब्रेकिंग: भारी बारिश का अलर्ट। इन जिलों में 13 अगस्त को स्कूल बंद

भारी बारिश का अलर्ट। इन जिलों में 13 अगस्त को स्कूल बंद

देहरादून। उत्तराखंड में मौसम का मिजाज पूरी तरह बिगड़ा हुआ है। प्रदेश के कई हिस्सों में मानसून के बादल लगातार बरस रहे हैं। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने बुधवार 13 अगस्त के लिए कई जिलों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

चेतावनी को देखते हुए प्रदेश के पांच जिलों अल्मोड़ा, उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और चंपावत में सभी सरकारी, अर्द्धसरकारी, निजी स्कूल (कक्षा 1 से 12 तक) और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।

चंपावत जिले में प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार जिले में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश के साथ कहीं-कहीं अत्यधिक भारी वर्षा हो सकती है। ऐसे में बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया गया है।

प्रशासन ने अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन से अपील की है कि मौसम की स्थिति को देखते हुए सतर्क रहें और अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकलने से बचें।