बड़ी खबर: उत्तराखंड में दो जगहों पर चली गोलियां, हिंसा से दहला माहौल। वीडियो वायरल….

उत्तराखंड में दो जगहों पर चली गोलियां, हिंसा से दहला माहौल। वीडियो वायरल….

रुड़की/लक्सर। उत्तराखंड के दो अलग-अलग स्थानों पर सोमवार को दो हिंसक घटनाओं ने प्रदेश की शांति व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए। एक ओर रुड़की में शादी समारोह के दौरान पुरानी रंजिश को लेकर गोली चली और एक युवक घायल हो गया।

वहीं दूसरी ओर लक्सर के जैनपुर खुर्द गांव में बच्चों की कहासुनी ने इतना तूल पकड़ लिया कि पथराव और फायरिंग तक की नौबत आ गई।

रुड़की में शादी समारोह के दौरान चली गोली, युवक घायल

रुड़की के देहरादून हाईवे पर स्थित वैशाली मंडपम में सोमवार को एक शादी समारोह के दौरान दो पक्षों में पुरानी रंजिश के चलते मारपीट और फायरिंग हो गई। इस दौरान गोली लगने से ग्रीन पार्क कॉलोनी निवासी फैज (25) घायल हो गया, जिसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार, एक महीने पहले फैज और उसके कुछ साथियों का सहारनपुर के कोटा माही गांव के युवकों से विवाद हो गया था। सोमवार को जब कोटा माही के युवक वैशाली मंडपम में एक शादी समारोह में पहुंचे तो इसकी सूचना फैज पक्ष को लग गई।

मंडप से बाहर निकलते ही दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए और कहासुनी मारपीट में बदल गई। इसी दौरान सहारनपुर पक्ष की ओर से फायरिंग की गई, जिसमें फैज गोली लगने से घायल हो गया।

गोली चलने की आवाज सुनकर अफरा-तफरी मच गई। हाईवे पर भारी जाम लग गया और मौके पर जुटी भीड़ को पुलिस ने लाठियां फटकार कर तितर-बितर किया। मामले की जांच जारी है।

लक्सर के जैनपुर खुर्द में बच्चों की कहासुनी से मचा बवाल, छतों से हुआ पथराव और फायरिंग

इधर, हरिद्वार जिले के लक्सर कोतवाली क्षेत्र के जैनपुर खुर्द गांव में बच्चों के बीच हुई मामूली कहासुनी ने बड़ा रूप ले लिया। गुलशेर और आजम पक्ष के बच्चों के बीच मारपीट के बाद एक बच्चे को सिर में चोट लगी।

इसी बात को लेकर सोमवार सुबह दोनों पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि गाली-गलौज, मारपीट, छतों से पथराव और फिर हवाई फायरिंग तक हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उससे पहले ही कई राउंड फायरिंग और पथराव हो चुका था। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि अब तक किसी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं दी गई है, लेकिन वीडियो फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है।

इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसमें छतों से हो रहे पथराव और गोलियों की आवाजें रिकॉर्ड हैं। पुलिस अब इसी वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है।

सवालों के घेरे में कानून व्यवस्था

प्रदेश के दो स्थानों पर एक ही दिन गोली चलना और खुलेआम मारपीट, पथराव होना सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है। पुरानी रंजिश, आपसी विवाद और छोटे कारणों पर बढ़ती हिंसा चिंता का विषय है।

पुलिस इन मामलों में आरोपियों की पहचान और कार्रवाई की बात कर रही है, लेकिन सवाल यह है कि क्या इससे भविष्य में ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगेगा?

अब आगे क्या?

  • पुलिस जांच जारी, वायरल वीडियो खंगाले जा रहे हैं।
  • दोनों घटनाओं में अब तक FIR दर्ज नहीं हुई।
  • स्थानीय लोगों में भय का माहौल, पुलिस ने बढ़ाई निगरानी।