देहरादून सहित 8 जिलों में भारी बारिश के मद्देनजर स्कूलों में अवकाश घोषित। आदेश जारी
देहरादून। मौसम विज्ञान विभाग ने 5 अगस्त मंगलवार के लिए उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके मद्देनज़र देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और ऊधम सिंह नगर में सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को एक दिन के लिए बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।
देहरादून जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि भारी बारिश की आशंका को देखते हुए आपात स्थिति से निपटने की तैयारी के तहत यह निर्णय लिया गया है। आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के लिए संबंधित ज़िलों के मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
सोमवार को भी देहरादून में स्कूल बंद किए गए थे, लेकिन आदेश देर से जारी होने के कारण कई छात्र स्कूल पहुंच चुके थे या रास्ते में थे। इसकी मुख्य वजह यह रही कि रविवार को मौसम विभाग ने केवल येलो अलर्ट जारी किया था, लेकिन सोमवार सुबह बारिश तेज़ होने के बाद प्रशासन ने त्वरित निर्णय लिया।
अब मौसम विभाग ने देहरादून सहित आठ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि अन्य छह जिलों में भी तेज़ बारिश, गरज और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।
लोगों से अपील की गई है कि वे मौसम विभाग की चेतावनियों का गंभीरता से पालन करें और आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें।