खुलासा: पत्नी, साला और साडू ने मिलकर की कमलेश की हत्या। गला घोंटकर शव बाग में फेंका

पत्नी, साला और साडू ने मिलकर की कमलेश की हत्या। गला घोंटकर शव बाग में फेंका

रिपोर्ट – दिलीप अरोरा
किच्छा। ऊधमसिंहनगर ज़िले के किच्छा क्षेत्र में 31 जुलाई को अमरूद के बाग में मृत पाए गए राजमिस्त्री कमलेश की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ। कमलेश की हत्या उसकी पत्नी, साले और साढ़ू ने मिलकर की थी।

अमरूद के बाग में मिला था शव, अंतिम संस्कार से पहले पहुंची पुलिस

धाधा फार्म निवासी 36 वर्षीय कमलेश का शव 31 जुलाई की सुबह उनके परिजनों को घर से कुछ दूरी पर स्थित अमरूद के बाग में मिला। परिजन शव को घर ले जाकर अंतिम संस्कार की तैयारी में जुट गए थे, लेकिन सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

पोस्टमार्टम में खुला गला घोंटकर हत्या का राज

पुलिस चौकी कलकत्ता फार्म के प्रभारी एसआई ओमप्रकाश नेगी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कमलेश की गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई। इसके बाद सीओ किच्छा और एसएसआई राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम गठित की गई।

शराब, मारपीट और शक ने लिया खौफनाक मोड़

पुलिस की गहन पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज की छानबीन के बाद तीन आरोपियों – पत्नी पिंकी, साला गोविंद और साढ़ू प्रमोद को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में मृतक के ससुर मुन्नेश्वर लाल ने पुलिस को बताया कि कमलेश द्वारा शराब के नशे में अक्सर मारपीट और पत्नी पर चरित्र को लेकर शक करने से पिंकी मानसिक रूप से परेशान थी।

परिवार की साजिश में कत्ल, फिर ड्रामा

30 जुलाई की रात पिंकी, उसका भाई गोविंद और बहनोई प्रमोद ने मिलकर कमलेश का गला उसी के गमछे से दबाकर हत्या कर दी और शव को बाग में फेंक दिया। सुबह 5 बजे के क़रीब यह कहकर शव घर लाया गया कि वह रात को शौच के लिए निकला था और लौटकर नहीं आया।

तीनों आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट में पेशी की तैयारी

तीनों हत्यारोपितों को बरेली रोड स्थित राजपूत ढाबे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने पुलिस के समक्ष अपना अपराध कबूल लिया है। हत्या में प्रयुक्त गमछा व अन्य साक्ष्य बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस अब आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक प्रक्रिया आगे बढ़ा रही है।