कर्णप्रयाग जा रही आर्मी बस हादसे का शिकार, कई जवान घायल
चमोली/नंदप्रयाग। उत्तराखंड के पर्वतीय जिले चमोली में नंदप्रयाग से आगे सोनला के पास एक आर्मी बस हादसे का शिकार हो गई। कर्णप्रयाग की ओर जा रही यह बस अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकरा गई और सड़क पर पलट गई, जिससे बस में सवार कई जवान घायल हो गए।
देखें वीडियो:-
स्थानीय प्रशासन और 108 एम्बुलेंस ने किया रेस्क्यू
दुर्घटना की सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस सेवा और स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। सभी घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए कर्णप्रयाग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।
हादसे के कारणों की जांच जारी
फिलहाल हादसे की स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है, लेकिन प्रारंभिक अनुमान है कि सड़क पर फिसलन या वाहन की तकनीकी खराबी इसके पीछे हो सकती है। स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।