बिग ब्रेकिंग: PCS अधिकारी से 40 लाख की धोखाधड़ी, ठेकेदार और बैंक अधिकारी पर मुकदमा दर्ज

PCS अधिकारी से 40 लाख की धोखाधड़ी, ठेकेदार और बैंक अधिकारी पर मुकदमा दर्ज

हल्द्वानी। ज़मीन घोटालों के लिए बदनाम होता जा रहा हल्द्वानी एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार ठगी का शिकार कोई आम नागरिक नहीं, बल्कि राज्य के वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी बीएल फिरमाल बने हैं। उन्होंने काठगोदाम थाना में दर्ज कराई शिकायत में ठेकेदार धनंजय गिरि पर 40 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।

क्या है मामला?

2017 में दमुवाढूंगा क्षेत्र में एक निर्माणाधीन प्रोजेक्ट में फ्लैट दिलाने के नाम पर ठेकेदार ने पीसीएस अधिकारी से ₹5 लाख अग्रिम लिए थे। प्रोजेक्ट पूरा करने की समयसीमा तीन साल तय की गई थी। लेकिन न फ्लैट मिला, न पैसा वापस। बाद में खुलासा हुआ कि उसी फ्लैट पर पहले ही बैंक लोन लिया जा चुका था।

एफआईआर में कौन-कौन आरोपी?

  • ठेकेदार धनंजय गिरि
  • PNB बैंक के एक अज्ञात अधिकारी

पहले भी विवादों में रहा है ठेकेदार

  • 2019: एक व्यवसायी ने दर्ज कराया था मारपीट और धमकी का मुकदमा।
  • 2024: धोखाधड़ी के एक पुराने मामले में गिरफ़्तार हो चुका है।
  • हल्द्वानी के कई थानों में दर्ज हैं गंभीर अपराध

पुलिस की कार्रवाई जारी

काठगोदाम थाना पुलिस ने धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी पंकज जोशी ने कहा कि मामले में अन्य संदिग्धों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।