रुद्रप्रयाग में देर रात भारी तबाही। मलबे में दबे कई वाहन और मकान
- राहत की बात: अब तक कोई जनहानि नहीं, रेस्क्यू टीमें मौके पर
रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में शुक्रवार देर रात अचानक हुई अतिवृष्टि ने तबाही मचा दी। जिले के केदारघाटी क्षेत्र स्थित रुमसी गांव में देर रात भारी बारिश और मलबे का सैलाब आया।
ग्रामीणों का कहना है कि घटना बादल फटने जैसी थी। रात लगभग 2 बजे तेज गर्जना और पानी के बहाव की डरावनी आवाज ने गांव को झकझोर दिया। लोग जब तक कुछ समझ पाते, कई घर और वाहन मलबे में दब चुके थे।
शनिवार सुबह जब बारिश थमी, तो रुमसी गांव में तबाही का मंजर सामने आया। गांव की गलियों में हर तरफ मलबा फैला था। कई दोपहिया वाहन दब गए, कुछ का तो सिर्फ हैंडल ही मलबे से झांकते दिखे।
इंटर कॉलेज परिसर भी मलबे से घिरा हुआ है। नुकसान का पूरा आकलन अभी नहीं हो पाया है, लेकिन राहत की बात ये है कि अब तक किसी तरह की जनहानि की खबर नहीं है।
केदारनाथ यात्रा पर असर
इसी बीच, केदारनाथ यात्रा मार्ग पर भी आपदा का असर पड़ा है। गौरीकुंड के पास एक पहाड़ी दरकने से मलबा और पत्थर गिर गए, जिससे यात्रा मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है।
यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए यात्रा को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। लोक निर्माण विभाग की टीमें मार्ग को साफ करने में जुटी हैं। पुलिस-प्रशासन की ओर से यात्रियों को मौसम की स्थिति देखकर ही यात्रा पर निकलने की अपील की गई है।
प्रशासन अलर्ट पर, राहत कार्य तेज
घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन, SDRF व आपदा प्रबंधन की टीमें मौके के लिए रवाना हो गईं। रात में कई लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। वर्तमान में राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
मौसम विभाग का अलर्ट जारी
उत्तराखंड में मानसून सक्रिय है और लगातार भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में भी राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में अत्यधिक वर्षा का पूर्वानुमान जारी किया है। प्रशासन ने लोगों से नदी-नालों से दूर रहने और सतर्क रहने की अपील की है।