बिग ब्रेकिंग: उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर। 93 सड़कें बंद, बिजली उत्पादन ठप, टिहरी में स्कूलों की छुट्टी

उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर। 93 सड़कें बंद, बिजली उत्पादन ठप, टिहरी में स्कूलों की छुट्टी

Weather Update: उत्तराखंड में मानसून अब कहर बनकर बरस रहा है। पिछले 24 घंटों की लगातार बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। गढ़वाल मंडल में भारी और कुमाऊं मंडल में हल्की बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई हिस्सों में भारी से अत्यंत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि कुछ जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट प्रभावी है।

चार जिलों में रेड अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ. विक्रम सिंह के अनुसार, उत्तरकाशी, देहरादून, टिहरी और रुद्रप्रयाग में आज कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश की संभावना है। इन जिलों में आकाशीय बिजली और तेज बारिश के खतरे को देखते हुए रेड अलर्ट घोषित किया गया है।

ऑरेंज और येलो अलर्ट वाले जिले

  • ऑरेंज अलर्ट: पौड़ी, चमोली, हरिद्वार, बागेश्वर
  • येलो अलर्ट: नैनीताल, ऊधम सिंह नगर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़

टिहरी में आज स्कूल बंद

भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए टिहरी जिले में सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र आज बंद रहेंगे। यह आदेश कक्षा 1 से 12 तक के सभी शासकीय व निजी विद्यालयों के लिए लागू किया गया है।

121 सड़कें बंद, अब भी 93 अवरुद्ध

लगातार बारिश के चलते सड़कों पर मलबा आ जाने से यातायात पर व्यापक असर पड़ा है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक

एक राष्ट्रीय राजमार्ग और 10 राज्य मार्ग बंद। कुल 121 सड़कें प्रभावित, जिनमें से 28 को खोला गया, लेकिन 93 अब भी बंद

सबसे अधिक प्रभावित जिले:

  • पौड़ी (20 सड़कें बंद)
  • चमोली (14)
  • उत्तरकाशी (13)
  • पिथौरागढ़ (11)
  • बागेश्वर (7)
  • रुद्रप्रयाग (7)
  • देहरादून (8)
  • टिहरी (8)
  • अल्मोड़ा (2)
  • नैनीताल (3)

बिजली संकट: 646 मेगावाट उत्पादन ठप

बारिश से नदियों में सिल्ट और गाद की मात्रा बढ़ने के कारण 9 हाइड्रो पावर प्रोजेक्टों को बंद करना पड़ा, जिससे राज्य को 646 मेगावाट बिजली का नुकसान हुआ। इससे ग्रामीण इलाकों, छोटे शहरों और औद्योगिक क्षेत्रों में आपातकालीन विद्युत कटौती की गई। देहरादून और कुछ बड़े शहरों को छोड़कर अधिकांश इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रही।

बीते 24 घंटे की बारिश (कुछ प्रमुख क्षेत्र)

  • मोरी – 35 मिमी
  • विकासनगर – 26 मिमी
  • चकराता – 22 मिमी

फिलहाल राहत की उम्मीद नहीं

  • मौसम विभाग के अनुसार, मानसून की सक्रियता अभी बनी रहेगी। राज्य के अधिकांश जिलों में बिजली गिरने, तेज हवाओं और भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।

सुझाव

  • स्थानीय लोग बाढ़ संभावित क्षेत्रों से दूर रहें।
  • स्कूलों के अभिभावक, अधिकारीगण मौसम अलर्ट पर ध्यान दें।
  • बिजली कटौती की स्थिति में बैकअप व्यवस्था सुनिश्चित करें।