बड़ी खबर: पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़, दोनों तस्करों को लगी गोली। एक तमंचा और गौवंश बरामद

पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़, दोनों तस्करों को लगी गोली। एक तमंचा और गौवंश बरामद

रिपोर्ट- दिलीप अरोरा

किच्छा (ऊधमसिंह नगर)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के मद्देनज़र जहां पूरे जिले में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की जा रही है, वहीं किच्छा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए गौकशी की साजिश रच रहे दो तस्करों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों को गोली लगी है और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मुखबिर की सूचना से खुला राज

पुलिस को जानकारी मिली थी कि सुभाष नगर (बंगाली कॉलोनी) में कुछ दिन पहले हुई गौ वंश हत्या में शामिल अपराधी दोबारा एक घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं।

मुखबिर की सूचना पर किच्छा कोतवाल ने सीओ को अवगत कराया, जिसके बाद पुलभट्टा थाना क्षेत्र के पिपलिया जंगल में जाल बिछाया गया।

मुठभेड़ में घायल हुए आरोपी

जैसे ही पुलिस ने संदिग्धों को पकड़ने की कोशिश की, तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दोनों आरोपियों के पैरों में गोली लगी और उन्हें घायल अवस्था में काबू किया गया।

अस्पताल में भर्ती, एसएसपी मौके पर पहुंचे

घायल आरोपियों को तुरंत किच्छा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जिला पुलिस कप्तान मणिकांत मिश्रा खुद मौके पर पहुंचे और आरोपियों से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान दोनों ने गौ वंश हत्या की पिछली घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की और एक और साथी का नाम उजागर किया।

गिरफ्तार आरोपी का नाम

  • कफील (27 वर्ष) पुत्र शकील, निवासी सिरोली कलां, वार्ड-9, किच्छा
  • अजीम (27 वर्ष) पुत्र शकील – दोनों सगे भाई

आरोपियों का आपराधिक इतिहास

  • कफील पर पहले से आधा दर्जन मामले दर्ज हैं – जिनमें 302 (हत्या), 380 (चोरी), 323 IPC व वन्यजीव संरक्षण अधिनियम शामिल हैं।
  • अजीम के खिलाफ भी चोरी व गौकशी के केस दर्ज हैं।

SSP का कड़ा संदेश

“गौ हत्या, नशा, लूट जैसे अपराधों में शामिल लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। जिले में किसी भी हाल में ऐसे अपराध बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।”- एसएसपी मणिकांत मिश्रा

बरामदगी का विवरण

  • एक जीवित गौ वंश
  • एक 315 बोर का तमंचा
  • एक धारदार हथियार