बड़ी खबर: चोरगलिया के उफनते शेरनाले में बह गई पर्यटकों की कार, 10 लोग बाल-बाल बचे

चोरगलिया के उफनते शेरनाले में बह गई पर्यटकों की कार, 10 लोग बाल-बाल बचे

हल्द्वानी। उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के कारण पहाड़ी क्षेत्रों की नदियां और नाले उफान पर हैं। नैनीताल जिले के चोरगलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत शेरनाले में बीती रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।

जागेश्वर धाम (अल्मोड़ा) से दर्शन कर लौट रहे पीलीभीत (उत्तर प्रदेश) के पर्यटकों की फॉर्च्यूनर कार नाले के तेज बहाव में बह गई। कार में 10 लोग सवार थे, जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस और स्थानीय मजदूरों ने सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया।

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के अनुसार, यह हादसा रविवार रात करीब 12:30 बजे हल्द्वानी-सितारगंज मार्ग स्थित शेरनाले में हुआ। पर्यटकों की फॉर्च्यूनर कार नाले को पार करते समय पानी के तेज बहाव में बह गई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मजदूरों ने चालक को नाले को पार न करने की सलाह दी थी, लेकिन चालक ने चेतावनी को अनदेखा कर वाहन को नाले में उतार दिया।

पत्थरों पर अटकी कार, बच गई जान

कार कुछ दूरी तक बहने के बाद एक बड़े पत्थर से टकरा कर अटक गई। इसी दौरान सभी सवार यात्री किसी तरह कार की छत पर चढ़ गए और मदद का इंतजार करने लगे।

मौके पर पहुंची पुलिस और मजदूरों की टीम ने समय रहते सभी को सकुशल बाहर निकाल लिया। हालांकि, कुछ लोगों को मामूली चोटें भी आई हैं।

रेस्क्यू किए गए पर्यटकों के नाम:

  1. अमन कश्यप
  2. राहुल कश्यप (चालक)
  3. टीटू दिवाकर
  4. मनीष लोधी
  5. रमेश चन्द्र
  6. चन्द्र सैन
  7. अंकित कटियार
  8. करन लोधी
  9. रोहित कश्यप
  10. अभिमन्यु

सभी पर्यटक उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के निवासी हैं।

थाना प्रभारी की अपील

चोरगलिया थाना प्रभारी राजेश जोशी ने बताया कि नाले में चेतावनी बोर्ड पहले से लगे हैं और पुलिस भी तैनात रहती है, फिर भी लोग खतरा मोल लेते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि भारी बारिश के दौरान नदी-नालों के पास जाने से बचें।

पहले भी हो चुके हैं हादसे

शेरनाले में इससे पहले भी कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। कई लोगों की जानें भी जा चुकी हैं। बावजूद इसके, पर्यटक और स्थानीय लोग लापरवाही बरतते हुए नाले को पार करने की कोशिश करते हैं।

जिला प्रशासन की चेतावनी

जिला प्रशासन ने सभी नागरिकों से अपील की है कि बारिश के इस दौर में सतर्क रहें, बेवजह बाहर न निकलें और नदियों-नालों से दूरी बनाए रखें। भारी बारिश के कारण सोमवार को जिले के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।