बड़ी खबर: रामनगर में चोरों का कहर। एक ही रात में तीन घरों में सेंधमारी, पुलिस पर उठे सवाल

रामनगर में चोरों का कहर। एक ही रात में तीन घरों में सेंधमारी, पुलिस पर उठे सवाल

रामनगर। रामनगर के पीरूमदारा इलाके में बीती रात चोरों ने आतंक मचा दिया। एक ही रात में तीन अलग-अलग घरों में हुई चोरी की घटनाओं से जहां लोग सहमे हुए हैं, वहीं पुलिस की गश्त और निगरानी व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। इन वारदातों ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है।

पहला मामला – शोक में डूबे परिवार के घर को बनाया निशाना

  • बद्री विहार तृतीय निवासी गौरव नैनवाल अपने परिवार के साथ दादी के अंतिम संस्कार में शामिल होने बाहर गए थे। घर बंद था और सभी दरवाजों पर ताले लगे थे। सुबह पड़ोसियों ने ताले टूटे देख सूचना दी। गौरव के घर लौटने पर पूरा घर बिखरा मिला। चोर नकदी, गहने, बर्तन और कीमती सामान ले उड़े।

दूसरा मामला – दिल्ली गई मकान मालकिन, चोरों ने पूरा घर खंगाला

  • इसी रात दूसरी वारदात मधुबन कॉलोनी में हुई। मकान मालकिन धर्मा देवी अपने परिवार सहित दिल्ली में थीं। बंद पड़े घर का ताला तोड़कर चोर ₹10,000 नकद और जेवरात चुरा ले गए। उनके किरायेदार मुन्नी देवी के कमरे में भी चोरी हुई, जहां से ₹12,000 नकद और गहने चोरी हो गए।

चोरी के बाद हरकत में पुलिस

घटनाओं की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई। रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं और तकनीकी साक्ष्य जुटाकर चोरों की तलाश की जा रही है।

स्थानीयों में नाराजगी: “चोरी हो जाती है, खुलासा कभी नहीं होता

इलाके के लोगों का कहना है कि पहले भी चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन आज तक किसी का खुलासा नहीं हुआ। लोगों ने पुलिस की गश्त और चौकी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि सुरक्षा के सिर्फ दावे होते हैं, जमीनी स्तर पर कुछ नहीं दिखता।

डर के साए में जिंदगी। “अब दिन में भी लगने लगा डर”

पीड़ित मुन्नी देवी ने कहा, “घर में ताला था फिर भी चोर सब ले गए। अब तो दिन में भी डर लगता है।” गौरव नैनवाल का कहना है, “हम परिवार के साथ दुख में थे और चोरों ने इस मौके का फायदा उठाया।”

नागरिकों की मांग। सख्त कार्रवाई और पुरानी चोरियों का खुलासा जरूरी

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इलाके में पुलिस गश्त बढ़ाई जाए और पहले के चोरी के मामलों का भी जल्द से जल्द खुलासा किया जाए ताकि लोगों का भरोसा कानून व्यवस्था पर बना रहे।