कांवड़ यात्रा में डीजे पर अश्लील इशारे, पुलिस पर हमला चार गिरफ्तार
नारसन (हरिद्वार) कांवड़ यात्रा के दौरान बुधवार देर रात नारसन के मोहम्मदपुर जटगांव में डीजे की प्रतिस्पर्धा ने माहौल बिगाड़ दिया।
डीजे पर चढ़कर एक युवक द्वारा किए गए अश्लील इशारों और माइक से की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों ने भीड़ को उकसा दिया, जिससे सड़क पर लंबा जाम लग गया और स्थिति बेकाबू हो गई।
देखें वीडियो-
घटना मोहम्मदपुर जटगांव के पास उस समय हुई, जब बुलंदशहर का ‘राजपूत डीजे‘ और गाजियाबाद के ‘गोस्वामी डीजे‘ के बीच साउंड की प्रतिस्पर्धा चल रही थी।
इसी दौरान गोस्वामी डीजे पर चढ़े एक युवक ने मंच से अश्लील हरकतें शुरू कर दीं और माइक पर अपशब्द कहे, जिससे भीड़ आक्रोशित हो गई।
सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए डीजे बंद कर स्थान खाली करने को कहा, लेकिन डीजे संचालकों और उनके समर्थकों ने पुलिस की बातों को अनसुना कर दिया।
जब पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठी फटकारी, तब किन्नर नेहा और उसके साथी कुशल, हिमांशु और संगम ने पुलिस से अभद्रता कर दी। इस अफरातफरी में एक दरोगा भी गिरकर घायल हो गए।
स्थिति संभालते हुए पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ शांति भंग करने, सरकारी कार्य में बाधा और अश्लीलता फैलाने जैसी धाराओं में चालान कर दिया।
विवाद बढ़ता देख एक डीजे संचालक मौके से फरार
हंगामे के दौरान जब पुलिस सख्ती दिखाने लगी, तो डीजे से जुड़े दूसरे संचालक मौके से चुपचाप निकल गए, जिससे विवाद एकतरफा रह गया और पुलिस ने उपस्थित चार लोगों को ही गिरफ्त में लिया।