CM धामी की सुरक्षा में चूक मामले पर तीन निलंबित
देहरादून। कॉर्बेट नेशनल पार्क में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जंगल सफारी के दौरान सुरक्षा में बड़ी लापरवाही सामने आई थी। जिस जिप्सी से सीएम को सफारी कराई गई, उसकी फिटनेस पांच साल पहले ही खत्म हो चुकी थी। यह गंभीर चूक सामने आने के बाद विभाग ने सख्त कार्रवाई की है।
मुख्य वन संरक्षक (पीसीसीएफ-हॉफ) ने जांच के बाद कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (सीटीआर) में तैनात तीन स्टोर कीपर पंकज मेदोलिया, इरशाद और गजेंद्र सिंह मेहर को निलंबित कर दिया है। इससे पहले इस मामले में एक ड्राइवर सहित दो अन्य कर्मचारियों को भी निलंबित किया जा चुका है।
यह मामला 6 जुलाई को सामने आया, जब सीएम धामी ने ढेला और झिरना जोन में जंगल सफारी की थी। घटना की जांच के बाद अब तक कुल 5 कर्मचारियों पर गाज गिर चुकी है।