अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के महिला सम्मेलन कार्यक्रम में वक्ताओं ने रखे अपने विचार। आप भी पढ़ें….

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के महिला सम्मेलन कार्यक्रम में वक्ताओं ने रखे अपने विचार। आप भी पढ़ें….

देहरादून। आज दिनांक 13 जुलाई 2025 रविवार को अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत देहरादून जनपद महानगर का महिला सम्मेलन का कार्यक्रम विधिवत रूप से नकरौंदा स्थित सैनिक कॉलोनी मिलन केंद्र में राष्ट्रीय सेविका समिति की नगर कार्यवाहिक श्रीमती ममता रावत की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत प्रांत अध्यक्ष विनोद नौटियाल, मुख्य वक्ता क्षेत्र संगठन मंत्री लाखन सिंह, प्रांत संगठन मंत्री डॉ मनोज रावत एवं प्रांत विधि आयाम प्रमुख अमित भट्ट ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम के स्वागत उद्दोधन में कैलाश चंद्र बहुगुणा ने सभी अतिथियों एवं बहनों का स्वागत एवं अभिनंदन किया।
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के प्रांत अध्यक्ष उत्तराखंड के प्रथम सूचना आयुक्त, पूर्व अपर महाधिवक्ता उच्च न्यायालय नैनीताल विनोद नौटियाल जी ने किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रांत अध्यक्ष द्वारा कहा गया कि, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुसांगिक संगठन के रूप में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत पूरे देश में वृहद रूप में कार्य कर रहा है। इसी श्रृंखला में उत्तराखंड में अनेको कार्यक्रम के उपरांत वर्तमान में विशाल महिला सम्मेलन कार्यक्रम हो रहे हैं।

इसी कड़ी में आज सैनिक कॉलोनी नकरौंदा में महिला सम्मेलन का कार्यक्रम भी हो रहा है। उपभोक्ता संरक्षण के माध्यम से ग्राहकों को वस्तुओं की मूल्य वृद्धि से संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ता है उसके तहत आज अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत का मुख्य उद्देश्य ऐसे किसी भी मामले जो ग्राहकों की समस्याओं से जुड़े हुए है उनके निराकरण के लिए दृढ़ संकल्प है।

मुख्य वक्ता लाखन सिंह क्षेत्र संगठन मंत्री पश्चिम उत्तर प्रदेश क्षेत्र ने अपने उद्बोधन में कहा कि, अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत का आगामी समय में ग्राहकों की समस्याओं का निदान करने के लिए पंच प्रमुखों द्वारा दोनों पक्षकारों के साथ बैठते हुए समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा।

अपने कार्यक्रम उद्बोधन को जारी रखते हुए क्षेत्रीय संगठन मंत्री लाखन सिंह जी द्वारा बताया गया कि आज खरीदारी में 80% की भागीदारी ग्राहक के रूप में माताएं एवं बहने होती हैं और खरीदारी से संबंधित परेशानियों को वह ही झेलती है।

खरीदारी में ब्रांड में न जाते हुए गुणवत्ता और स्वदेशी को बढ़ावा मिले। ज्यादा ऑनलाइन खरीदारी के बजाय कोशिश करे अपने आस पड़ोस से ही खरीदारी करें क्योंकि आपका पड़ोसी ही आपका सुख दुख का साथी है ना कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म।

आने वाले समय में ग्राहक पंचायत “शुद्धता के लिए युद्ध” के रूप में जन जागरण अभियान के तहत कार्य करेगा जिससे देशभर और प्रदेश भर के आम ग्राहकों को इसका लाभ पहुंचेगा।

आज के दौर में आम नागरिकों पांच सितारा के खान पान और रहन सहन के बजाए आम लोगों को शुद्धता पर विचार करते हुए जो छोटे ढाबे मेहनतकश वाले लोग हैं, जो आपके सामने शुद्धता के साथ भोजन बनाते हैं उनको तरजीह दी जानी चाहिए, जो धन का दुरुपयोग को भी कम करने का काम करता है।

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत जनजागरण और जन आंदोलन के जरिए प्रयास करने की ओर अग्रसर है जिसे ग्राहक के रूप में आम भारतीय खरीदारों को लाभ मिले।
कार्यक्रम को आगे संबोधित करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता श्री आलोक घिल्डियाल ने कहा कि मूल्य वृद्धि एवं गुणवत्ता की जिम्मेदारी स्वयं ग्राहक की होनी चाहिए।

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत का उद्देश्य पंचायत के माध्यम से निराकरण करना है । क्रेता स्वयं समझदार होना चाहिए है । उदाहरण के तौर पर कपड़ा खरीदते हुए उसकी गुणवत्ता को चेक करना स्वयं क्रेता की भी होती है कि कहीं कपड़ा डिफेक्टिव या कटा फटा तो नहीं है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्रीमती ममता रावत जी ने सभी महिलाओं का स्वागत किया और अपने उद्बोधन में कहा कि महिलाओं को इन कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होना चाहिए।

कार्यक्रम में प्रांत विधि आयाम प्रमुख अमित भट्ट, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य गढ़वाल विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त प्रोफेसर सक्सेना, प्रांत कोषाध्यक्ष कैलाश बहुगुणा एवं कई अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ता भाई एवं बहीने अधिक संख्या में और पार्षद शैलेन्द्र खरोला व महिला मंगल दल की अध्यक्ष श्रीमती कमला रावत द्वारा अपनी गरिमामई उपस्थित दर्ज की गई।

कार्यक्रम का संचालन प्रांत संगठन मंत्री डॉ मनोज रावत द्वारा संगठन प्रार्थना और अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत गीत द्वारा किया गया।

आगामी 16 जुलाई को हरेला कार्यक्रम होना निश्चित हुआ है और अगस्त सितंबर माह में पूरे प्रदेश स्तर में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा।
अंत में कैलाश बहुगुणा द्वारा सभी महिलाओं भाई बहनों का अभिनंदन एवं धन्यवाद किया।