कांवड़ यात्रा 2025: सुरक्षा के लिए 7000+ बल, ड्रोन, 500+ CCTV से हर गतिविधि पर पुलिस की पैनी नजर

कांवड़ यात्रा 2025: सुरक्षा के लिए 7000+ बल, ड्रोन, 500+ CCTV से हर गतिविधि पर पुलिस की पैनी नजर

देहरादून। उत्तराखंड में 11 जुलाई से शुरू हो रही श्रावण मास की कांवड़ यात्रा 2025 के शांतिपूर्ण संचालन के लिए DGP दीपम सेठ ने ऋषिकेश से नीलकंठ महादेव तक यात्रा मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया। देहरादून, पौड़ी व टिहरी के SSPs सहित उच्चाधिकारियों संग व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई।

सुरक्षा के लिए 7000+ बल, ड्रोन, 500+ CCTV, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग, STF, SDRF, ATS व खुफिया टीमें तैनात की गई हैं। हरिद्वार व नीलकंठ को सुपर जोन-जोन-सेक्टर में बांटकर वरिष्ठ अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है।

हुड़दंग, DJ प्रतियोगिता, ऊंची कांवड़ या अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। श्रद्धालुओं से दिशा-निर्देशों का पालन करने व सहयोग की अपील की गई है।