रील के चक्कर में हुआ LOL, पुलिस ने पढ़ाया पाठ। मांगी माफी
नैनीताल की हसीन वादियों में एक तरफ मौसम था सुहाना और दूसरी तरफ हरियाणा से आए पर्यटक थोड़े ज्यादा ही हवा खाने के मूड में थे। लेकिन जनाब! नैनीताल की ठंडी हवाएं किसी को छूट नहीं देतीं, और यहां की पुलिस तो कतई नहीं।
हुआ यूं कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हुआ। वीडियो में एक हरियाणा नंबर की गाड़ी, जो ज्योलिकोट के पास दौड़ती हुई नजर आ रही थी, उसमें बैठे साहबजादे और साहिबाएं गाड़ी की खिड़कियों और सनरूफ से बाहर झांककर फोटोशूट कर रहे थे वो भी चलते वाहन में!
अब आप कहेंगे, “क्या गलत है इसमें?” तो ज़रा सोचिए ।अगर चलती गाड़ी में फोटोशूट करना सही होता, तो फिल्म इंडस्ट्री ट्रैफिक पुलिस को धन्यवाद देती!
वायरल वीडियो बना मुसीबत
वीडियो वायरल होते ही नैनीताल के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने खुद इस पर संज्ञान लिया और स्थानीय पुलिस को सक्रिय करते हुए वाहन की पहचान करवाई। पुलिस की सटीक जांच-पड़ताल के बाद गाड़ी ढूंढ निकाली गई और उसके चालक को कड़ी फटकार के साथ चालानी पर्ची भी थमा दी गई।
चालान के साथ चेतावनी भी मिली
पुलिस ने न सिर्फ चालान काटा, बल्कि परिवार की ढंग से काउंसलिंग भी की। समझाया कि सनरूफ हवा खाने के लिए है, स्टंटबाजी के लिए नहीं। गाड़ी सड़क पर चले, आसमान में नहीं! ड्राइवर ने अपनी गलती मानी, हाथ जोड़कर माफी मांगी और कसम खाई कि आगे से गाड़ी के अंदर ही रहेंगे, बाहर नहीं झांकेंगे।
SSP मीणा ने सभी थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ड्रंक एंड ड्राइव, ओवरलोडिंग, रैश ड्राइविंग और स्टंटबाजी पर सख्त कार्रवाई हो। नैनीताल की वादियों में घूमने आइए, मगर नियमों की छांव में!
नैनीताल पुलिस की जनता से अपील
“गाड़ी में सनरूफ AC का आनंद लेने के लिए होती है, बाहुबली बनने के लिए नहीं!” “यातायात नियमों का पालन करें, वरना चालान और चेतावनी दोनों तैयार हैं!”
तो अगली बार जब आप नैनीताल आएं — तो पिक्चर क्लिक करिए, लेकिन सीट बेल्ट बांधकर। स्टाइल मारिए, लेकिन नियमों के दायरे में। वरना नैनीताल की ठंडी हवा के साथ पुलिस की कार्यवाही भारी पड़ सकती है!