धर्मनगरी में अधर्म! शंकर डेरी और राणा मोबाइल शॉप पर मिली व्हिस्की और बीयर की बड़ी खेप। लोगों में आक्रोश
हरिद्वार। शहर के सबसे व्यस्ततम इलाके पुराना रानीपुर मोड़ की शंकर डेयरी और राणा मोबाइल फोन की दुकान में व्हिस्की और बीयर की खेप पकड़ी गई।
लंबे समय से चल रहे इस अवैध कारोबार पर आबकारी विभाग की निगाहें अब कहीं जाकर पड़ी, जिसके बाद आबकारी विभाग को कार्रवाई करनी पड़ी।
शनिवार को आबकारी विभाग की टीम ने शंकर डेरी पर जब छापा मारा तो दूध दही की जगह व्हिस्की और बियर बिकती हुई मिली। डीप फ्रीजर में व्हिस्की और बियर के अलग-अलग ब्रांड खुलेआम रखे गए थे। हैरानी की यह बात है कि जब टीम पहुंची तब भी कई ग्राहक वहां मौजूद थे, जो फिर चलते बने।
आम पब्लिक की माने तो शंकर डेरी पर डेरी प्रोडक्ट बिकते ही नहीं है, बल्कि शराब और बियर ही बिकती है। सवाल यह है कि खुलेआम बिक रही शराब और बीयर को लेकर आबकारी विभाग अब तक क्यों धृतराष्ट्र बना हुआ था।
वहीं पब्लिक यह बोलते दिखाई दी कि यह कार्रवाई औपचारिकता के लिए है। यहां यह धंधा बदस्तूर जारी रहेगा। शंकर डेरी से चंद कदम दूर ही टीम ने राणा मोबाइल शॉप पर भी छापा मारा, जहां मोबाइल तो नहीं मिले बल्कि शराब के पव्वे और बोतल जरूर बरामद हुई।