पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस अलर्ट। जगह-जगह चेकिंग, हर वाहन पर पैनी नजर
रिपोर्ट- गिरीश चंदोला
थराली। उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव नजदीक हैं. ऐसे में राजस्व विभाग एवं पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाना शुरु कर दिया है। आपको बता दें कि, उत्तराखंड में दो चरणों में पंचायती चुनाव होने हैं।
प्रथम चरण में चुनाव 24 जुलाई को और वही दूसरे चरण के चुनाव 28 जुलाई के होने हैं। 31 जुलाई परिणाम निकलेंगे. चुनाव को पारदर्शिता से संपन्न कराने के लिए थराली में उपजिलाधिकारी पंकज भट्ट एवं पुलिस के द्वारा देवाल तिराहे पर सघन चैंकिंग अभियान चलाया गया।
प्रत्येक आवाजाही करने वाले वाहनों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और प्रत्येक आवाजाही करने वाले वाहनों की चैकिंग की जा रही है, उसके बाद ही वाहनों को आगे भेजा जा रहा है।
उपजिलाधिकारी पंकज भट्ट ने कहा कि, आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मध्य चुनाव को निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने को लेकर चैकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। प्रत्येक वाहनों की चेकिंग की जारी है उसके बाद ही वाहनों को भेजा जा रहा है।