कांवड़ यात्रियों से भरा ट्रक पलटा। एक की मौत, कई घायल
उत्तराखंड। बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है।टिहरी जिले के नरेंद्र नगर क्षेत्र में कांवरियों से बड़ा ट्रक पलट गया है। ट्रक पलटने से कई कांवड़िए घायल हुए हैं। यह सभी ऋषिकेश से चंबा की ओर जा रहे थे।
तभी अचानक ट्रक हाइवे पर अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक के पलट जाने से कई कावड़िया घायल हुए हैं, जिनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।

ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे पर जाजल फकोट के बीच में कांवड़ यात्रियों का ट्रक सड़क पर पलट गया। वाहन में 15 लोग सवार थे, जिनमें से एक की मौत हो गई। कुछ की हालत गंभीर है।

सभी ऋषिकेश से गंगोत्री की ओर जा रहे थे। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि ट्रक में कुल 15 कावड़ यात्री सवार थे। जिसमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई है। 14 लोग घायल है। जिसमें से चार गंभीर घायलों को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक हादसा ऋषिकेश टिहरी मार्ग पर जाजल-तछला के पास हुआ है। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंची है।
इसके अलावा कुछ डॉक्टर भी मौके पर मौजूद हैं, जो घायल लोगों का इलाज कर रहे हैं। कुछ घायलों को अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। राहत को बचाव कार्य में पुलिस के साथ-साथ स्थानीय लोग भी मदद कर रहे हैं।