हादसा: देवप्रयाग मोटरमार्ग के पास कार दुर्घटनाग्रस्त। पांच लोग घायल

देवप्रयाग मोटरमार्ग के पास कार दुर्घटनाग्रस्त। पांच लोग घायल

पौड़ी जनपद के पौड़ी-देवप्रयाग मोटरमार्ग पर सबदरखाल के समीप एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें पाँच लोग घायल हो गए। यह कार सड़क से करीब 300 मीटर नीचे गिर गई थी। कार में सवार सभी व्यक्ति दिल्ली से फूलण गाँव पूजा के लिए आ रहे थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, वाहन सबदरखाल के पास अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 300 मीटर नीचे खाई में जा गिरा।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और आपातकालीन सेवा 108 की सहायता से सभी घायलों को रेस्क्यू कर जिला अस्पताल पौड़ी पहुंचाया गया, जहां घायलों का प्राथमिक उपचार जारी है।

स्थानीय लोगों और प्रशासन की तत्परता से समय रहते राहत एवं बचाव कार्य संपन्न हो गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।