कुत्तों के झुंड ने तेंदुए को खदेड़ा, देखें….
हरिद्वार से एक दिल दहला देने वाला लेकिन साथ ही दिल छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस CCTV फुटेज में देखा जा सकता है कि कैसे एक तेंदुआ चुपचाप दबे पांव आता है और सड़क किनारे चैन से सो रहे एक मासूम कुत्ते पर अचानक झपट पड़ता है।
देखें वीडियो:-
तेंदुआ इतनी ताकत से हमला करता है कि कुत्ता कुछ समझ भी नहीं पाता। मगर कहानी यहीं खत्म नहीं होती… असली मोड़ तो तब आता है, जब आस-पास मौजूद दूसरे कुत्ते तेंदुए के इस हमले को देख लेते हैं। एक पल भी देर नहीं करते, दौड़ते हैं, भौंकते हैं और मिलकर तेंदुए पर टूट पड़ते हैं।
करीब 32 सेकंड तक चली इस जबरदस्त जंग में आखिरकार तेंदुआ खुद को घिरा देख पीछे हटने पर मजबूर हो जाता है और वहां से भाग खड़ा होता है।
वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
एक यूज़र ने लिखा –
“ऐसी यूनिटी देख इंसान भी शर्मा जाए!”
वहीं दूसरे ने कहा –
“इंसानों को इनसे सीखना चाहिए कि दोस्ती और साथ क्या होता है!”