BCCI ने की IPL 2025 के शेष मैचों के कार्यक्रम की घोषणा
भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने IPL 2025 के शेष मैचों के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। टूर्नामेंट की दोबारा शुरुआत 17 मई से होगी और फाइनल मुकाबला 3 जून को खेला जाएगा।
छह शहरों में खेले जाएंगे बचे हुए मैच
शेष 17 मुकाबले देश के छह मैदानों पर आयोजित होंगे—बंगलुरू, जयपुर, दिल्ली, लखनऊ, मुंबई और अहमदाबाद।
पंजाब और दिल्ली के बीच अधूरा मुकाबला दोबारा होगा
पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के चलते आईपीएल को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया था।
इस दौरान धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया मैच बीच में रोकना पड़ा था। बीसीसीआई ने अब इस मुकाबले को दोबारा कराने का फैसला किया है। यह मैच 24 मई को जयपुर में खेला जाएगा।