साईं कॉलेज ऑफ नर्सिंग ने धूमधाम से मनाया इंटरनेशनल नर्सेज डे
देहरादून। राज्य के प्रतिष्ठित संस्थान साईं कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग, देहरादून में अंतरराष्ट्रीय नर्स सप्ताह का आयोजन 06 मई से 10 मई 2025 तक उत्साहपूर्वक किया गया।
इस अवसर पर प्रतिदिन विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
- 06 मई 2025 को भाषण प्रतियोगिता, कविता पाठ प्रतियोगिता एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गईं।
- 07 मई 2025 को बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ।
- 08 मई 2025 को मेहंदी, नेल आर्ट तथा हेयर स्टाइलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
- 09 मई 2025 को रील मेकिंग प्रतियोगिता एवं क्विज प्रतियोगिता संपन्न हुईं।
इस सप्ताह का मुख्य कार्यक्रम 10 मई 2025 को आयोजित किया गया, जिसमें नर्सिंग के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान और सेवा भावना को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई।
प्राचार्या शीबा फिलिप ने अतिथियों का स्वागत करते हुए नर्सिंग के योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि नर्सें स्वास्थ्य सेवा की रीढ़ होती हैं और उनका समर्पण समाज के लिए प्रेरणा है।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हरीश अरोड़ा चेयरमैन साईं ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स, रानी अरोड़ा वाइस चेयरपर्सन, मेनेजिंग डायरेक्टर रजत अरोड़ा, नैना अरोड़ा, हिमाचल टाइम्स के संस्थापक इंद्रामनी ,प्रिंसिपल पैरामेडीकल डॉ. संध्या डोगरा, प्रिंसिपल साई कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी सुरेंद्र सिंह गुसाईं और वाईस प्रिंसिपल साई कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग रंजीत थॉमस, मौजूद रहे।
कॉलेज के चेयरमैन हरीश अरोड़ा ने अपने संबोधन में नर्सिंग छात्रों को मानवता की सेवा के लिए प्रेरित किया और आधुनिक स्वास्थ्य प्रणाली में नर्सिंग के बढ़ते महत्व को रेखांकित किया।
अंत में पुरस्कार वितरण समारोह हुआ, जिसमें प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के समापन पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
साथ ही, प्रत्येक कक्षा के टॉपर छात्रों को भी पुरस्कृत किया गया।संपूर्ण कार्यक्रम में सर्वाधिक विजेता देने के आधार पर बी.एससी नर्सिंग तृतीय सेमेस्टर की कक्षा को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम का समापन बी.एससी नर्सिंग चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा दिव्यांशी को वर्ष की सर्वश्रेष्ठ छात्रा के रूप में सम्मानित करते हुए किया गया।
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। नर्सिंग विभाग की संपूर्ण टीम एवं छात्र-छात्राओं की सक्रिय भागीदारी ने इस आयोजन को सफल बनाया।