बड़ी कार्यवाही: प्रशासन ने 25 भवन स्वामियों को थमाया नोटिस

प्रशासन ने 25 भवन स्वामियों को थमाया नोटिस

नैनीताल। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के अनुपालन में जनपद नैनीताल में 100 वर्ग गज से नीचे के रजिस्ट्री बैनामों के प्लॉटों/भूखण्डों की जांच हेतु जिला विकास प्राधिकरण की टीम द्वारा विशेष सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है।

इस क्रम में बुधवार को भी विकास प्राधिकरण की टीम ने भवाली व नैनीताल क्षेत्र में गहन सर्वेक्षण और सत्यापन का कार्य संपन्न किया।

भवाली क्षेत्र में 40 भवनों का सत्यापन, सभी पाए गए अवैध

सचिव जिला विकास प्राधिकरण विजयनाथ शुक्ल के नेतृत्व में प्राधिकरण की टीम ने भवाली के रेहड़ क्षेत्र में 40 भवनों का भौतिक सत्यापन किया।

जांच के दौरान यह चौंकाने वाला तथ्य सामने आया कि इन सभी भवनों का नक्शा प्राधिकरण से स्वीकृत नहीं कराया गया था, अर्थात ये सभी निर्माण कार्य नियमों के विपरीत अवैध रूप से किए गए थे।

इसके अलावा, जांच में यह भी सामने आया कि कई भवनों में वास्तविक स्वामी निवास नहीं कर रहे थे बल्कि उन्होंने वह संपत्ति किसी अन्य व्यक्ति को दे रखी थी, जो मौके पर टीम को उपस्थित मिला। इस आधार पर प्राधिकरण द्वारा आगे की कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

नैनीताल में 25 भवन स्वामियों को दिए गए नोटिस

इसी दिन नैनीताल क्षेत्र में भी विकास प्राधिकरण की टीम ने पूर्व में चिन्हित किए गए 25 भवन स्वामियों को नोटिस जारी किए। इन सभी से निर्धारित अवधि में भवन का नक्शा स्वीकृत कराने सहित अन्य अनियमितताओं को दूर करने के निर्देश दिए गए हैं।

सचिव विजयनाथ शुक्ल ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा भवन स्वामियों को नियमानुसार आवश्यक दस्तावेज पूर्ण कर प्रस्तुत करने के लिए अंतिम अवसर दिया जा रहा है।

यदि निर्धारित समय सीमा के भीतर अपेक्षित दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गए अथवा भवन वैध नहीं पाए गए, तो अवैध निर्माणों के विरुद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

कड़ा रुख, लेकिन सुधार का अवसर

जिला विकास प्राधिकरण द्वारा चलाया जा रहा यह सत्यापन अभियान मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देशों के अनुरूप है, जिसमें अवैध निर्माणों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। प्रशासन की मंशा स्पष्ट है। नियमों का पालन आवश्यक है, परंतु जनहित में सुधार का अवसर भी प्रदान किया जाएगा।