बिग ब्रेकिंग: भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से लिया सन्यास

भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से लिया सन्यास

देहरादून। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करके इस बात की जानकारी दी है. रोहित ने अपने पोस्ट में लोगों के प्यार के लिए शुक्रिया कहा है।

रोहित शर्मा ने ये फैसला भारतीय क्रिकेट टीम के इंग्लैड दौरे से पहले लिया है। टीम इंडिया की इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs ENG Test Series 2025) शुरू होने वाली है। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 20 जून से खेला जाएगा।

रोहित शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा- ‘मैं आप सभी के साथ ये बात शेयर करना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। टेस्ट क्रिकेट में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गर्व की बात है। इतने सालों में आपके प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद।

मैं वनडे फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व करता रहूंगा’ रोहित शर्मा ने साल 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने 67 टेस्ट में 40.37 की औसत से 4,301 रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 212 रन है।