बड़ा हादसा: हरियाणा रोडवेज बस ने कार को कुचला। एक की मौत, तीन घायल

हरियाणा रोडवेज बस ने कार को कुचला। एक की मौत, तीन घायल

रुड़की। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में हरियाणा रोडवेज बस और एक कार की भीषण भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। इस हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी और अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल है।

घायलों में एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। साथ ही पुलिस मामले की बारीकी से जांच पड़ताल में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक, हरियाणा के सापला निवासी हेमंत वशिष्ठ पुत्र बाबूलाल, लोकेश सोनी पुत्र बलवान, राहुल गर्ग पुत्र सुभाष गर्ग और कैलाश कुमार पुत्र चंद्रासन अपनी स्विफ्ट कार में सवार होकर हरिद्वार जा रहे थे।

जैसे ही उनकी कार मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के नारसन में स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंची तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार हरियाणा डिपो की रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का कचूमर बन गया।

वहीं, हादसे के बाद आस-पास के लोगों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई। बताया जा रहा है कि इस हादसे में हेमंत वशिष्ठ पुत्र बाबूलाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, तीन अन्य लोग घायल हुए हैं। सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों को 108 के माध्यम से उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।

पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भिजवा दिया है। वहीं, सड़क हादसे की पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। फिलहाल, पुलिस टक्कर मारने वाले रोडवेज बस की तलाश में जुटी हुई है।
मृतक का विवरण
  1. हेमंत वशिष्ठ पुत्र बाबूलाल, निवासी- सापला, हरियाणा

घायलों का विवरण

  1. लोकेश सोनी पुत्र बलवान, निवासी- सापला, हरियाणा
  2. राहुल गर्ग पुत्र सुभाष गर्ग, निवासी- सापला, हरियाणा
  3. कैलाश कुमार पुत्र चंद्रासन, निवासी- सापला, हरियाणा

“सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया गया है. जबकि, हादसे में मृतक की बॉडी को कब्जे में ले लिया गया है. आरोपी बस चालक की तलाश की जा रही है” – शेखर चंद्र सुयाल, एसपी देहात