उपभोक्ताओं को बड़ी राहत। बिजली का बिल हुआ इतना कम….
रिपोर्ट- अमित भट्ट
देहरादून। उत्तराखंड के बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर है। अब मई माह के बिजली बिलों में औसतन .89 रुपए की छूट दी जा रही है। यह निर्णय उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग के टैरिफ विनियमों के अनुसार दी जा रही है।
जिसमें स्पष्ट किया गया है कि यदि यूपीसीएल (ऊर्जा निगम) की मासिक विद्युत क्रय लागत अनुमोदित विद्युत क्रय लागत से अधिक होती है तो उसे उपभोक्ताओं के बिजली बिलों में फ्यूल एंड पावर पर्चेज कॉस्ट एडजेस्टमेंट (FPPCA) मद में चार्ज किया जाता है।

इसके विपरीत यदि मासिक विद्युत क्रय लागत अनुमोदित विद्युत क्रय लागत से कम होती है तो उसे उपभोक्ताओं के बिजली बिलों में FFPCA मद में वापिस किया जाता है।
आयोग के वर्ष 2024-25 के लिए अनुमोदित विद्युत क्रय लागत के सापेक्ष माह मार्च 2025 की विद्युत क्रय लागत मद में भारी बचत हुई।
इस बचत की धनराशि को यूपीसीएल द्वारा उपभोक्ताओं को माह मई 2025 के विद्युत उपभोग के सापेक्ष निर्गत बिलों में एफपीपीसीए मद में छूट दी जाएगी।
इस तरह कुल 101 करोड़ (0.89 रु. प्रति यूनिट) छूट प्रदान करने के आदेश जारी किए गए हैं। इससे पूर्व भी यूपीसीएल ने माह जुलाई 2024 में औसतन रु. 0.30 प्रति यूनिट, अगस्त, 2024 में रु. 0.52 प्रति यूनिट, सितंबर 2024 में रु. 0.23 प्रति यूनिट, अक्टूबर 2024 में रु. 0.70 प्रति यूनिट, नवंबर 2024 में रु. 0.88 प्रति यूनिट, दिसंबर 2024 में रु. 0.85 प्रति यूनिट, मार्च 2025 में औसतन रु. 1.19 प्रति यूनिट की छूट प्रदान की गई थी।