इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर रात में आवाजाही बंद
हल्द्वानी-अल्मोड़ा : राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 109 (पूर्व में NH-87) पर सफर करने वाले यात्रियों को सावधान हो जाना चाहिए। इस मार्ग पर स्थित क्वारब पुल (किमी 56) के पास पिछले कुछ समय से लगातार भू-स्खलन हो रहा है।
इस क्षेत्र में पहाड़ी से भारी बोल्डर और मलबा गिरने की घटनाएं बढ़ गई हैं, जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है और यात्रियों को खतरा हो सकता है।
लो०नि०वि० (लोक निर्माण विभाग) रानीखेत के अधिशासी अभियंता द्वारा 29 अप्रैल को जारी पत्र संख्या 706/3सी0 के अनुसार, क्वारब पुल के पास लगभग 200 मीटर लंबा क्षेत्र भू-स्खलन प्रभावित घोषित किया गया है।
वहां हिल साइड की ओर लगातार मलबा और बड़े-बड़े पत्थर गिर रहे हैं। इससे न केवल सड़क क्षतिग्रस्त हो रही है, बल्कि लोगों की जान को भी खतरा पैदा हो गया है।
इस खतरे को देखते हुए विभाग ने मौके पर जेसीबी, पोकलेन और टिप्पर जैसी भारी मशीनरी लगाकर हिल कटिंग का कार्य शुरू किया है। इसके बाद सोलिंग और मरम्मत कर सड़क को धीरे-धीरे चालू रखा गया है, लेकिन लगातार गिरते मलबे की वजह से रात के समय आवाजाही करना अब बेहद जोखिम भरा हो गया है।
आपदा प्रबंधन के तहत प्रशासन ने यह निर्णय लिया है कि 01 मई से 15 मई (रात 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे) तक इस मार्ग पर हल्के और भारी सभी वाहनों का संचालन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। यह प्रतिबंध यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगाया गया है।
वैकल्पिक मार्ग कौन-कौन से हैं?
प्रशासन ने यात्रियों के लिए दो वैकल्पिक मार्ग सुझाए हैं:-
- अल्मोड़ा – विश्वनाथ – शहरफाटक मोटर मार्ग (राज्य मार्ग-13)
- खैरना – रानीखेत मोटर मार्ग (राज्य मार्ग-14)