दुष्कर्म के आरोपी को पॉक्सो कोर्ट में किया पेश, भारी फोर्स तैनात। पुलिस ने की यह अपील….
नैनीताल में 12 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की घिनौनी घटना ने पूरे जनपद को झकझोर कर रख दिया है। इस मामले में आरोपी 76 वर्षीय ठेकेदार उस्मान को पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद से शहर में गुस्सा फैल गया है, जिसके चलते प्रशासन को भारी पुलिस बल तैनात करना पड़ा।
बुधवार रात नैनीताल में एक नाबालिग बच्ची के साथ यौन शोषण की घटना हुई। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। आरोपी उस्मान को गिरफ्तार कर हल्द्वानी बेस अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद पॉक्सो कोर्ट में पेश किया गया।
जब आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, तो वकीलों ने उसकी पैरवी करने से साफ मना कर दिया। इस दौरान पुलिस और वकीलों के बीच कुछ नौकझोंक भी हुई। कोर्ट परिसर में सिटी मजिस्ट्रेट ए.पी. बाजपेयी, एसपी सिटी प्रकाश चंद्र और सीओ सिटी नितिन लोहनी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों और हिंदूवादी संगठनों ने जमकर प्रदर्शन किया। कुछ जगहों पर दुकानों में तोड़फोड़ की गई। हालात को काबू में लाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई।
एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और अन्य संगत धाराओं में केस दर्ज किया गया है।जांच जारी है, और पुलिस पीड़िता के परिवार को न्याय दिलाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील की है।
नोट: इस संवेदनशील मामले में अफवाहों से बचें और केवल प्रामाणिक स्रोतों से ही जानकारी लें।