अपराध: डबल मर्डर केस का खुलासा। पांच भाई समेत 06 गिरफ्तार

डबल मर्डर केस का खुलासा। पांच भाई समेत 06 गिरफ्तार

उत्तराखंड के उधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर में हुए दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने मंगलवार को पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने हत्या के मामले में पांच सगे भाइयों समेत कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

वारदात में प्रयुक्त अवैध पिस्टल और जेसीबी भी पुलिस ने बरामद कर ली है। वहीं, इस हत्याकांड में शामिल अन्य पांच आरोपी अब भी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई टीमें गठित की हैं।

क्या है पूरा मामला?

यह सनसनीखेज वारदात रविवार देर रात लगभग ढाई बजे रुद्रपुर की गल्ला मंडी में हुई। मॉडल कॉलोनी निवासी अवधेश कुमार सलूजा और उनके भाई दिनेश कुमार सलूजा ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर व्यापारी गुरमेज सिंह और उनके छोटे बेटे मनप्रीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। इस दोहरे हत्याकांड से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के परिजनों से जानकारी ली। गुरमेज सिंह के बड़े बेटे सुरेंद्र सिंह की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और तीन टीमों का गठन कर जांच में जुट गई।

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी अवधेश सलूजा ने करीब पांच साल पहले अपनी दुकान गुरमेज सिंह को किराये पर दी थी। अवधेश ने दुकान पर लोन ले रखा था, लेकिन समय पर किस्त जमा न करने के कारण बैंक ने दुकान को नीलाम कर दिया।

नीलामी में वही दुकान गुरमेज सिंह ने खरीद ली। इसी बात को लेकर अवधेश और उसके परिवार में गुरमेज के प्रति गहरी रंजिश थी।

सूत्रों के अनुसार, अवधेश लगातार गुरमेज पर दुकान खाली करने का दबाव बना रहा था और उन्हें धमकियां दे रहा था।

रविवार रात करीब 2 बजे अवधेश, दिनेश, और उनके अन्य साथी ट्रैक्टर-ट्रॉली, जेसीबी और मजदूरों को लेकर दुकान तोड़ने पहुंचे। जब गुरमेज सिंह और उनके बेटे मनप्रीत ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी।

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मॉडल कॉलोनी निवासी पांच सगे भाई — अवधेश, दिनेश, हेमंत, चरनजीत और हरीश को गिरफ्तार कर लिया है। इनके अलावा एलायंस कॉलोनी बिलासपुर निवासी कांट्रेक्टर विशाल आनंद को भी पकड़ा गया, जिसने जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्रॉली की व्यवस्था की थी।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने प्रेसवार्ता कर बताया कि आरोपियों के पास से एक अवैध पिस्टल और वारदात में प्रयुक्त जेसीबी को बरामद कर लिया गया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

फरार आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर
पुलिस की जांच में पता चला है कि इस वारदात में पांच और लोग भी शामिल थे, जिनकी पहचान कर ली गई है। पुलिस ने बताया कि उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं और जल्द ही उन्हें भी पकड़ लिया जाएगा।