ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर दो पुलिसकर्मी निलंबित
नैनीताल। जनपद नैनीताल में पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी, अनुशासित एवं जवाबदेह बनाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा लगातार सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।
कर्तव्य के प्रति लापरवाह, आदेशों की अवहेलना करने वाले और अनुशासनहीनता प्रदर्शित करने वाले पुलिसकर्मियों पर ज़ीरो टॉलरेंस नीति के तहत त्वरित एवं कठोर कार्रवाई की जा रही है।
बीते कुछ दिनों से लगातार ऐसे मामलों में कार्रवाई करते हुए SSP ने पुलिस महकमे में अनुशासन को सर्वोपरि रखने का संदेश दिया है। हाल ही में एक चौकी इंचार्ज और सिपाही को निलंबित करने के बाद, आज दिनांक 29 अप्रैल 2025 को दो और पुलिसकर्मियों को कर्तव्य में कोताही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों का विवरण
कांस्टेबल हरीश चंद्र, थाना खन्स्यू:
कांस्टेबल हरीश चंद्र ने उच्चाधिकारियों के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद जानबूझकर ड्यूटी पर अनुपस्थित रहते हुए आदेशों की अनदेखी की। यह गंभीर अनुशासनहीनता मानी गई, जिसे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबन का आदेश जारी किया।
कांस्टेबल चंद्र प्रकाश जोशी, कोतवाली हल्द्वानी
कांस्टेबल चंद्र प्रकाश जोशी ने ड्यूटी के दौरान अस्पताल से प्राप्त एक महत्वपूर्ण सूचना मेमो पर आवश्यक कार्रवाई नहीं की और न ही उच्चाधिकारियों को समय से अवगत कराया। यह लापरवाही पुलिस कार्यप्रणाली में गंभीर त्रुटि मानी गई, जिस पर SSP ने बिना विलंब के निलंबन की कार्रवाई की।
SSP नैनीताल का स्पष्ट संदेश
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा है कि – “पुलिस विभाग एक अनुशासित बल है। किसी भी स्तर पर ढिलाई, लापरवाही अथवा गैर-जिम्मेदाराना रवैये को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
ईमानदारी, अनुशासन और जिम्मेदारी ही एक सशक्त पुलिस व्यवस्था की नींव हैं। यह कार्रवाई विभागीय अनुशासन और जवाबदेही सुनिश्चित करने हेतु की गई है और यह एक स्पष्ट संदेश है कि ड्यूटी के प्रति कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।