SSP ने चौकी प्रभारी और कॉन्स्टेबल को किया निलंबित
नैनीताल। जनपद नैनीताल में पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली को अधिक उत्तरदायी, अनुशासित और पारदर्शी बनाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रहलाद नारायण मीणा ने सख्त कदम उठाए हैं।
विभाग में अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए दो पुलिसकर्मियों के विरुद्ध तत्काल प्रभाव से निलंबन की कार्रवाई की गई है।
यह कदम न केवल अनुशासन बनाए रखने के लिए लिया गया है, बल्कि पूरे बल के लिए एक चेतावनी और संदेश भी है कि लापरवाही या गैरजिम्मेदाराना व्यवहार किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं होगा।
निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों का विवरण
उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार (चौकी प्रभारी, राजपुरा) उन्हें 27/28 अप्रैल 2025 की रात्रि ड्यूटी के दौरान गंभीर लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित किया गया है। एक आत्महत्या की सूचना के बावजूद उन्होंने न तो उच्च अधिकारियों को समय पर सूचित किया और न ही घटनास्थल से पर्याप्त साक्ष्य संकलन का प्रयास किया।
इसके अतिरिक्त, थाने की टीम द्वारा पकड़े गए संदिग्ध पर वैधानिक कार्रवाई करने में भी चूक की गई। इस लापरवाही को गंभीर मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबन की कार्रवाई की गई है।
कांस्टेबल सुनील कुमार (पुलिस लाइन)
26 अप्रैल 2025 को पुलिस लाइन के मुख्य गेट पर ड्यूटी के दौरान अनुपस्थित पाए गए। पहले भी उन्हें सीओ लाइन और आरआई द्वारा कई बार चेतावनी दी गई थी, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अनुशासनहीनता और लापरवाह रवैया जारी रखा।
विभाग की गरिमा को ठेस पहुँचाने वाले इस व्यवहार के चलते उन्हें भी तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। साथ ही पुलिस लाइन के प्रतिसार निरीक्षक के खिलाफ भी विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।
एसएसपी का सख्त संदेश
एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने स्पष्ट शब्दों में कहा, “जनपद नैनीताल पुलिस में अनुशासन और कर्तव्यपालन सर्वोपरि है। ड्यूटी में लापरवाही, अनुशासनहीनता अथवा उत्तरदायित्वहीन व्यवहार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
विभाग की गरिमा, आम जनता का विश्वास और पुलिस की साख बनाए रखने हेतु सख्त कार्यवाही जारी रहेगी।”
उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों से अपील की है कि वे अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा, ईमानदारी और संवेदनशीलता के साथ करें, ताकि आम जनता का भरोसा बरकरार रखा जा सके।