18 बीघा नजूल भूमि पर प्रशासन का कब्जा
हल्द्वानी में प्रशासन और नगर निगम की टीम ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई करते हुए बरेली रोड स्थित मेडिकल कॉलेज के सामने पुरानी कत्था फैक्ट्री की 18 बीघे नजूल लैंड जिसकी अनुमानित कीमत इस वक़्त करोड़ों में है। निगम ने आज पूरी 18 बीघे से अधिक ज़मीन को कब्जे में लिया है।
इस बड़े अभियान के दौरान कत्था फैक्टरी के अलावा उससे लगती 18 बीघा जमीन में अवैध कब्जा कर बनाए गए कच्चे पक्के मकान और झोपड़ियां को जेसीबी मशीन द्वारा ध्वस्त किया गया।
इसके बाद खाली कराई गई जमीन पर बोर्ड लगा दिया गया है कि यह जमीन अब सरकारी है इस पर कोई भी गतिविधि नहीं की जा सकती।
मौके पर एसडीएम राहुल शाह ने बताया की बरेली रोड पर स्थित पुरानी कथा फैक्टरी खंडार नुमा भवन में असामाजिक तत्व द्वारा कब्जा किया जा रहा था और साथ मे लगती 18 बीघा भूमि पर भी कुछ लोगों द्वारा कच्चे पक्के मकान बनाकर कब्जा किया गया था। जिसको आज जेसीबी द्वारा हटाकर नगर निगम द्वारा अपने कब्जे में ले लिया गया है।
नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने बताया यह जमीन नजूल लैंड है जिसका फ्री होल्ड नहीं करवाया गया था। लोगों द्वारा बार-बार शिकायत आ रही थी कि लोगों द्वारा अवैध तरीके से कब्जा किया जा रहा है।
वर्तमान में ये नजूल लैंड है। उन्होंने बताया 18 बीघा से अधिक भूमि को आज प्रशासन की मदद से कब्जे में लिया गया है। निगम द्वारा इस जमीन को आने वाले समय में जनउपयोग के कार्य में लिया जाएगा।
इस बड़ी कार्रवाई के दौरान एसडीएम राहुल शाह, नगर आयुक्त रिचा सिंह, तहसीलदार मनीष बिष्ट सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट के अलावा बड़ी संख्या में निगम के कर्मचारी मौजूद रहे।