ट्रैफिक पुलिस वाले की अभद्रता का एक वीडियो वायरल, देखें….
नैनीताल। उत्तराखण्ड के नैनीताल में ट्रैफिक पुलिस वाले की अभद्रता का एक वीडियो फेसबुक में जोरों से वायरल हो रहा है। यहां वीडियो बनाते समय ट्रैफिक पुलिस का जवान सख्श के कैमरे पर झपटता दिखा।
नैनीताल में इनदिनों पर्यटन सीजन और उच्च न्यायालय की सख्ती के कारण पुलिस ट्रैफिक को कंट्रोल करने में जुटी हुई है।
यहां ट्रैफिक नियम बहुत सख्त किये गए हैं और उनका अनुपालन सख्ती से कराया जा रहा है। ऐसे में शेरवुड कॉलेज में पढ़ने वाले अपने बच्चे को नैनीताल छोड़ने आए किसी दीपक भट्ट ने एक वीडियो फेसबुक में अपलोड किया है।
वीडियो में रील बनाते समय कथित दीपक ये कहते सुनाई दे रहे हैं कि वो अपने परिवार के साथ नैनीताल आए हैं और एक पुलिस वाले ने उनके साथ अभद्रता की है।
इतने में ही वीडियो में दिखाई दिया कि ट्रैफिक जवान अरविंद कुमार ने उनके कैमरे पर हमला बोल दिया। इस घटना के समय दीपक के साथ उनकी पत्नी और छोटी बेटी भी मौजूद रही। अब दीपक इस वीडियो को तेजी से वायरल करने और लाइक करने की दरख्वास्त कर रहे है।
वीडियो में पुलिस का जवान भी कैमरे में बोल रहा है कि वो वन-वे से आए हैं और फिर उसका इशारा अंडा मार्किट की तरफ को हो गया।
सी.ओ.नैनीताल, प्रमोद कुमार साह ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया रॉंग साइड जाने से उपजा प्रतीत होता है। सही तथ्य तलाशने के लिए जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर आरोपी को दंडित किया जाएगा।
नोट — हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं।