अखिल भारतीय योग संघ के प्रतिनिधि मंडल ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से अखिल भारतीय योग संघ उत्तराखंड के प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश अध्यक्ष डॉ मनोज रावत के नेतृत्व में मुलाकात की, संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने ज्ञापन सौंपा और कहा कि प्रधानमंत्री एवं भारत सरकार योग को लेकर सुर्खियां बटोर रही है।
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर करोड़ों रूपए खर्च किया जा रहा है लेकिन योग में डिग्री एवं डिप्लोमा कोर्स कर चुके योग प्रशिक्षित पिछले 20 वर्षों से सड़कों में भटकने को मजबूर हैं।
सरकार ने जिन योग प्रशिक्षितों का उपयोग करके उत्तराखंड को स्वस्थ प्रदेश बनाने के लिए उनकी सेवा लेनी थी, लेकिन रोजगार के लिए वही योग प्रशिक्षित मानसिक रूप से आहत हैं।
प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत का कहना है कि कैबिनेट में आउटसोर्स के माध्यम से योग प्रशिक्षको के भर्ती होनी है लेकिन वह भी डंडे बस्ते में हैं। अखिल भारतीय योग संघ उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मनोज रावत ने कहा कि सरकार यदि इस सत्र से उन्हें विभागीय संविदा या पद के सापेक्ष गेस्ट टीचर की तर्ज पर माध्यमिक शिक्षा एवं उच्च शिक्षा में भर्ती नही करती हैं, तो 13 जिलों के योग प्रशिक्षित अपने निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र होंगे।
ज्ञापन देने वालों में प्रशिक्षित आचार्य श्री मनोज गुसाई, शुभम बहुगुणा, राकेश सुन्द्रीयाल, सुमन बहुगुणा आदि योग प्रशिक्षित शामिल थे।