एक्सरसाइज करते समय अचानक आया हार्ट अटैक, मौके पर ही मौत
देहरादून। उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले से एक बेहद दर्दनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक को एक्सरसाइज करते समय अचानक हार्ट अटैक आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
देखें वीडियो:-
मृतक युवक की पहचान प्रमोद बिंजोला के रूप में हुई है। यह हृदयविदारक हादसा 17 अप्रैल को हुआ, जिसका सीसीटीवी वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि प्रमोद सामान्य रूप से व्यायाम कर रहा था, तभी वह अचानक लड़खड़ाकर जमीन पर गिर जाता है। कुछ ही क्षणों में उसके शरीर में कोई हरकत नहीं दिखती।
फिलहाल इस घटना से इलाके में शोक की लहर है। विशेषज्ञों के अनुसार, हाल के वर्षों में युवाओं में हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़े हैं, खासकर जिम में अत्यधिक और अनियंत्रित वर्कआउट के चलते।
इस घटना ने एक बार फिर से लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि सेहतमंद दिखना और सेहतमंद रहना – दोनों में फर्क होता है।