पर्यटकों ने बोटिंग के दौरान उतारी लाइफ जैकेट, झील में ही शुरू कर दी बीयर पार्टी
नैनीताल। जनपद में इस समय पर्यटन सीजन अपने चरम पर है। भीड़भाड़, हंसी-ठिठोली और झील की ठंडी हवा हर किसी को आकर्षित कर रही है।
देशभर से आए पर्यटक यहां की खूबसूरती में खो जाते हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो पर्यटन स्थलों की गरिमा को भूलकर नियमों की धज्जियां उड़ाने से भी पीछे नहीं हटते।
ऐसा ही एक मामला सामने आया है भीमताल झील से, जहां मस्ती का जुनून कुछ पर्यटकों पर इस कदर हावी हो गया कि वे सुरक्षा को ताक पर रखकर बीयर पार्टी करने लगे।
बोटिंग के दौरान उतारी लाइफ जैकेट, झील में ही शुरू कर दी बीयर पार्टी
दिनांक 19 अप्रैल 2025 को शाम के समय जब थानाध्यक्ष श्री विमल कुमार मिश्रा पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में नियमित चेकिंग कर रहे थे, तब उन्हें सूचना मिली कि भीमताल झील में कुछ पर्यटक पैडल बोट में सवार होकर न केवल सुरक्षा नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं।
बल्कि बोटिंग के दौरान लाइफ जैकेट उतारकर खुलेआम बीयर पी रहे हैं। यह नजारा न केवल सुरक्षा के लिहाज से खतरनाक था, बल्कि सार्वजनिक स्थान पर अनुशासनहीनता की एक मिसाल भी था।
पुलिस ने दिखाई तत्परता, पर्यटकों को झील से निकाला
सूचना मिलते ही भीमताल पुलिस हरकत में आई और तत्काल कार्रवाई करते हुए चारों पर्यटकों को झील से बाहर निकाला गया। इसके बाद उन्हें थाने लाया गया जहां उनके विरुद्ध धारा 81 पुलिस एक्ट के तहत चालान किया गया। इसके साथ ही उन्हें सख्त चेतावनी दी गई कि भविष्य में इस तरह की गैर-जिम्मेदाराना हरकत न करें।
ये हैं नियम तोड़ने वाले पर्यटकों के नाम
- रामकेश, पुत्र रघुनाथ – निवासी प्रताप नगर, सेक्टर 22, तहसील सांगानेर, थाना प्रतापनगर, जिला जयपुर (राजस्थान)
- कमलेश कुमार, पुत्र लाला राम – निवासी ग्राम खोघाटी, पोस्ट बैनाडा, तहसील बस्सी, थाना कनोता, जिला जयपुर (राजस्थान)
- विशाल, पुत्र रामलाल – उपरोक्त
- मुकेश कुमार, पुत्र गणेश नारायण – उपरोक्त
पुलिस की अपील – मर्यादा में रहें, अन्यथा होगी सख्त कार्रवाई
पुलिस प्रशासन ने सभी पर्यटकों और आमजन से अपील की है कि वे प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद जरूर लें लेकिन कानून और व्यवस्था का पालन करें। किसी भी प्रकार की लापरवाही न केवल खुद के लिए खतरनाक हो सकती है, बल्कि अन्य लोगों की सुरक्षा पर भी प्रश्नचिह्न खड़ा कर सकती है।
यदि आप भी पर्यटन स्थलों पर जा रहे हैं, तो कृपया स्थानीय नियमों का सम्मान करें और ऐसा कोई भी कार्य न करें जिससे आपकी मस्ती दूसरों के लिए मुसीबत बन जाए।
“पर्यटन का असली मजा तब है, जब वो मर्यादा और जिम्मेदारी के साथ किया जाए।”