आज इन जिलों में भारी बारिश, ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली चमकने का अलर्ट
Weather Alert: उत्तराखंड में इन दिनों पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। प्रदेश के अलग-अलग स्थानों में रुक-रुक कर आंधी और बारिश का दौर जारी है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी लेटेस्ट मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक आज प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश, ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली चमकने और आंधी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि आज उत्तराखंड के अधिकांश क्षेत्रों में थंडरस्टॉर्म एक्टिविटी देखने को मिल सकती है, मौसम विभाग ने 19 अप्रैल यानी आज के लिए ऑरेंज अलर्ट किया है।
आज का मौसम पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज शनिवार 19 अप्रैल को उत्तराखंड राज्य के अधिकांश जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
जबकि उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा जिले में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और ओलावृष्टि की संभावना है।
वहीं इन जिलों में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं राजधानी देहरादून, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल, ऊधम सिंह नगर और हरिद्वार जनपद में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और ओलावृष्टि की संभावना है, वहीं इन जिलों में 50 से 60 किमी/घंटे से बढ़कर 70 किमी/घंटे की रफ्तार से झक्कड़ चलने की संभावना है।
चमोली जिले में छुट्टी घोषित
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए चमोली जिलाधिकारी ने आज जिले क समस्त 12 तक के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है
तापमान की स्थिति
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज देहरादून का अधिकतम तापमान 34 डिग्री जबकि न्यूनतम 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
- देहरादून का अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20.1 सेल्सियस दर्ज किया गया।
- पंतनगर का अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस रहा।
- मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 25.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस रहा।
- नई टिहरी का अधिकतम तापमान 24.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।