बिग ब्रेकिंग: मौसम का साप्ताहिक पूर्वानुमान जारी। इस दिन होगी झमाझम बारिश और ओलावृष्टि

मौसम का साप्ताहिक पूर्वानुमान जारी। इस दिन होगी झमाझम बारिश और ओलावृष्टि

Weakly Weather Update 2025: साप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान उत्तराखंड। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी साप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान के अनुसार सप्ताह के प्रारंभ में मौसम शुष्क रहने की संभावना है, जबकि सप्ताह के मध्य में झमाझम बारिश वहीं, सप्ताह के अंत में एक बार मौसम फिर शुष्क हो जाएगा।

साप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान उत्तराखंड

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ विक्रम सिंह ने 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक का साप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि आज 14 अप्रैल सोमवार को प्रदेश के सभी जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

वहीं 15 अप्रैल मंगलवार को उत्तराखंड राज्य के चमोली , उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है, जबकि प्रदेश के अन्य सभी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।

वही 16 अप्रैल बुधवार को उत्तराखंड राज्य के चंपावत उधम सिंह नगर और नैनीताल जिले में कहीं-कहीं बिजली चमकने और हल्की बारिश की संभावना है जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है, बाकी अन्य सभी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।

17 और 18 अप्रैल को झमाझम बारिश और ओलावृष्टि के आसार

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 17 अप्रैल बृहस्पतिवार और 18 अप्रैल शुक्रवार को उत्तराखंड राज्य के सभी जनपदों में हल्की से मध्यम वर्षा और ओलावृष्टि की संभावना है वहीं कुछ स्थानों पर बिजली चमकने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं 19 अप्रैल शनिवार को प्रदेश के पर्वतीय जनपदों में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे वहीं, कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा की संभावना जताई है जबकि मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा।

वहीं 20 अप्रैल रविवार को प्रदेश के सभी जनपदों में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि इस सप्ताह प्रदेश में मौसम मिला-जुला रहने की संभावना है।

उन्होंने बताया 17 और 18 अप्रैल को हल्का पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से प्रदेश के सभी जनपदों में बारिश हो सकती है। वहीं ऊंची चोटियों में बर्फबारी की भी संभावना है।

तापमान की स्थिति

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार सप्ताह की शुरुआत में अधिकतम तापमान 34 डिग्री जबकि न्यूनतम 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है वहीं सप्ताह के अंत में अधिकतम तापमान 36 डिग्री जबकि न्यूनतम 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच जाएगा।