दबंगो से परेशान परिवार इंसाफ के लिए लगा रहा पुलिस कोतवाली के चक्कर
रिपोर्ट- सलमान मलिक
रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के माधोपुर गांव में बीते 15 मार्च को हुए दो पक्षों में खूनी संघर्ष के मामले में पुलिस के हाथ अभी भी खाली है। आपको बता दे कि, दबंगों ने एक पक्ष पर जानलेवा हमला किया था, जिसमें दो लोगों की हालत नाजुक बनी हुई थी, जिनमें से एक युवक के सर में गहरी चोट थी तो वहीं दूसरे की आंख पूरी तरीके से चोटिल हो चुकी थी।
वहीं कई लोगों को इसमें हल्की-फुल्की चोटे भी आई थी जिसमें पुलिस ने मामूली धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया था और अब तक जो पीड़ित परिवार है उनको इस मामले में इंसाफ मिलता हुआ नहीं दिख रहा है।
पीड़ित परिवार का कहना है कि, उनके दो लोग बहुत गंभीर चोटिल हुए थे जिनमें आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराएं बनती है, लेकिन बावजूद इसके अभी तक पुलिस ने इस मामले में अगला कदम नहीं उठाया है और दबंग परिवार अभी भी पीड़ित परिवार को डरा धमका रहा है, उन्हें धमकी दे रहा है जिसको लेकर पीड़ित परिवार सहमा हुआ है।
वहीं पुलिस के आला अधिकारियों से इंसाफ की गुहार लगा रहा है। पुलिस के उच्च अधिकारियों ने इस मामले पर संज्ञान लिया है और कोतवाली पुलिस को जल्द ही इस मामले पर जांच कर दबंगो के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं।
बहरहाल देखना यह होगा कि, पुलिस के आलाधिकारी इस मामले पर संज्ञान लेकर दबंगों के खिलाफ क्या कार्रवाई अमल में लाते हैं।