झील में बोटिंग के दौरान युवक ने की खतरनाक स्टंटबाजी, पुलिस ने सिखाया तगड़ा सबक। देखें वीडियो….
भीमताल। भीमताल झील में बोटिंग के दौरान एक युवक द्वारा खतरनाक करतब (स्टंट) करने की घटना सामने आई है। युवक के इस रिस्की कारनामे के बाद भीमताल पुलिस ने उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए चालान काटकर अनुशासन का पाठ पढ़ाया।
आज भीमताल झील में एक युवक नौका विहार कर रहा था, जिस दौरान उसने अचानक नाव से कूदकर झील में तैरना शुरू कर दिया और खतरनाक स्टंट करने लगा।
उसकी इस हरकत से वहां मौजूद पर्यटकों और स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया, क्योंकि झील का पानी गहरा होने के कारण ऐसी लापरवाही जानलेवा हो सकती थी।

मामले की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष भीमताल विमल कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने युवक को झील से बाहर निकाला और उसकी पूछताछ की।
पता चला कि युवक प्रिंस आलम, पुत्र नौशाद आलम, निवासी समस्तीपुर, बिहार का है, जो पर्यटन के लिए भीमताल आया हुआ था।
पुलिस ने युवक की लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की। साथ ही, उसे भविष्य में ऐसे खतरनाक और जानलेवा स्टंट न करने की सख्त हिदायत दी गई।
पुलिस ने कहा कि झील में नौका विहार के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन करना अनिवार्य है, अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना के बाद भीमताल पुलिस ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों से अपील की कि वे झील या किसी भी जलाशय में नौका विहार के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन करें।
पुलिस ने कहा कि ऐसी लापरवाही न सिर्फ जानलेवा हो सकती है, बल्कि इससे दुर्घटना का खतरा भी बढ़ जाता है। भीमताल पुलिस ने सख्त कार्रवाई करके एक स्पष्ट संदेश दिया है कि सार्वजनिक स्थानों पर अनुशासनहीनता और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।