बड़ी खबर: सचिवालय में इस अफसर के साथ मारपीट। मुकदमा दर्ज

सचिवालय में इस अफसर के साथ मारपीट। मुकदमा दर्ज

देहरादून। जिस सचिवालय से पूरे प्रदेश की मशीनरी का संचालन किया जाता है, वहां घुसकर क्लास वन अफसर (अंडर सेक्रेटरी) के साथ मारपीट और गाली गलौज का मामला सामने आया है। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने अंडर सेक्रेटरी राजेश कुमार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार अनुसचिव राजेश कुमार की संपत्ति भक्ति एनक्लेव, गढ़वाल कॉलोनी, आईटीबीपी रोड़, निरंजनपुर पर है। यहां निर्माण कार्य करने के लिए ठेकेदार नूर मौहम्मद ने अपने साथी शुएब के साथ मिलकर फर्जी कंपनी (सिटी इंफाटेक ) बनाई और धोखाधड़ी की।

इस संबंध में अनु सचिव राजेश कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के समक्ष दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध शिकायत दर्ज करते हुए थाना वसंत विहार देहरादून में मुकदमा दर्ज कराया है।

आरोप है कि शुएब ने मुकदमे को लेकर उनके व्यक्तिगत दूरभाष नंबर पर कॉल करके उनसे माफी मांगने का अनुरोध करते हुए मिलने का समय मांगा। जिसके बाद शुएब एवं उसके साथी नावेद अली ने उत्तराखंड सचिवालय ई-गेट पास पोर्टल पर मिलने के लिए पास का आवेदन भी किया।

अनु सचिव ने उन पर सहज विश्वास करते हुए शुएब एवं नावेद अली को अपने कार्यालय में मिलने के लिए शाम के समय की अनुमति प्रदान की।

आरोप है कि जैसे ही दोनों व्यक्ति सचिवालय प्रवेश पास लेकर सचिवालय स्थित उसके कक्ष में आए तो कुछ समय सामान्य रूप से बात करने के उपरांत अचानक दोनों व्यक्तियों ने बदतमीजी, मारपीट एवं गाली गलौज करना प्रारंभ कर दिया।

साथ ही धमकी दी कि शुएब एवं नूर मौहम्मद के विरुद्ध दर्ज मुकदमे को वापिस नहीं लिया गया तो वह उनकी छवि धूमिल कर देंगे। कार्यालय के कार्मिकों के समझाने पर भी दोनों नहीं माने और जान से मारने की धमकी तक देने लगे।