होली पर गले मिलने से मना करने पर युवक ने मारी गोली। भाजपा नेता और विद्युत कर्मी घायल, देखें वीडियो….
देहरादून। रंगों का त्यौहार होली हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। प्रेम और मुहब्बत के त्योहार होली पर पिचकारी से रंग उगलने के बजाए युवक के तमंचे से गोली निकली तो इलाके में सनसनी फैल गई है।
देखें वीडियो:-
गले मिलने से मना करने पर खफा हुए युवक ने तड़ातड़ फायरिंग करके सनसनी फैला दी है। गोली लगने से बिजली कर्मी और भाजपा का बूथ अध्यक्ष जख्मी हो गए हैं। बिजली कर्मी की जांघ में तथा भाजपा नेता के सिर में चोट लगी है।
घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके की पड़ताल करने के बाद हमलावर की तलाश शुरू कर दी है। हमले की वीडियो तेजी से वायरल हो रही है।
गोली अक्षय को लगने के बाद संजय ने उसे रोकना चाहा तो अभिषेक ने तमंचे की बट से उसके सिर पर वार कर दिए। क्षेत्रवासियों ने बताया कि अभिषेक दोनों को जख्मी करने के बाद तमंचा लहराते हुए भाग निकला. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे थाना कटघर प्रभारी ने आसपास के लोगों से पूछताछ की।
घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। थाना प्रभारी ने बताया अक्षय को घर से बुलाया था और आपस में बातचीत कर रहे थे। इस बीच कोई बात हुई और अक्षय पर फायर कर दिया गया।
अक्षय का कहना है कि, उसे पता नहीं की क्यों गोली मारी गई. उसका किसी से विवाद नहीं है और कोई पुरानी रंजिश भी नहीं है। उसने कहा कि मुहल्ले के चार युवकों ने उसे बुलाया था और बातचीत कर रहे थे।
दूसरी तरफ चिकित्सक ने उसकी हालत खतरे से बाहर बताई है। संजय ने बताया कि अभिषेक शराब के नशे में था और लोगों से बदतमीजी कर रहा था। इसलिए वह गले नहीं मिला और उससे कहा था कि अब घर चले जाओ।
उन्होंने कहा कि इसी बात वह घर से तमंचा लेकर आया और फायरिंग शुरू कर दी। उसने विरोध किया तो उसके सिर पर तमंचे की बट से हमला कर दिया। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे हुई घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।
गोली लगने से अक्षय के परिवार में कोहराम मच गया। मां और बहनों को रोते हुए बुरा हाल हो गया। थाना प्रभारी का कहना है कि हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। अक्षय की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।