बड़ा हादसा: उत्तराखंड और हाथरस की बस को भीषण भिड़ंत, यात्रियों में मची चीख-पुकार। चालक की मौत

उत्तराखंड और हाथरस की बस को भीषण भिड़ंत, यात्रियों में मची चीख-पुकार। चालक की मौत

देहरादून। आगरा रोड पर उत्तराखंड रोडवेज और हाथरस डिपो की दो बसें आमने-सामने टकरा गईं। हादसा इतना भयंकर था कि यात्रियों में चीख पुकार मच गई। इस घटना में हाथरस डिपो के बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

हाथरस में कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव मीतई के पास आगरा रोड पर उत्तराखंड रोडवेज और हाथरस डिपो की दो बसें आमने-सामने टकरा गईं। हादसा इतना भयंकर था कि यात्रियों में चीख पुकार मच गई।

इस घटना में हाथरस डिपो के बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि काठगोदाम डिपो की आगरा जाने वाली बस के चालक यूनूस खान समेत यात्रियों को चोटें आई हैं। परिचालक दीपक कुमार भी चोटिल हुआ है।

सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। तीन को गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार के बाद अलीगढ़ रेफर किया गया है। हल्द्वानी से यह बस मंगलवार की रात आगरा को चली थी।