PM और CM की जबरदस्त बॉन्डिंग। शीतकालीन यात्रा के प्रयासों की सराहना
देहरादून। गुरुवार को शीतकालीन यात्रा पर उत्तराखंड पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के बीच गर्मजोशी भरे रिश्ते देखने को मिले।
प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री को “छोटे भाई” और “ऊर्जावान मुख्यमंत्री” जैसे शब्दों से संबोधित करते हुए उनके कार्यों की सराहना की। मोदी ने धामी के साथ हाथ मिलाया और उनकी पीठ थपथपाकर उन्हें प्रोत्साहित किया।

प्रधानमंत्री ने राज्य सरकार के प्रयासों को बार-बार सराहा, खासकर शीतकालीन यात्रा और उत्तराखंड के आर्थिक विकास से जुड़े प्रयासों को। उन्होंने इसे एक अभिनव पहल बताया और मुख्यमंत्री तथा उनकी टीम को धन्यवाद दिया। मोदी ने कहा कि यह दशक उत्तराखंड का है और धामी सरकार इस दिशा में बेहतरीन काम कर रही है।
हर्षिल की जनसभा में प्रधानमंत्री को लोगों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। “मोदी-मोदी” के नारों से गूंजते माहौल में उन्होंने कई बार मुस्कुराए और विनम्रता से हाथ जोड़कर जनता का अभिवादन किया। पारंपरिक परिधान में नजर आए मोदी ने अपने संबोधन में कई स्थानीय शब्दों का इस्तेमाल कर लोगों का दिल जीत लिया।