श्री महंत इन्द्रेश अस्पताल में काॅर्डिलाॅजी विभाग ने किया अल्टामाॅर्डन डीवीटी प्रोसीजर
- पैन्म्ब्रा लाइटिंग फ्लैश सिस्टम तकनीक की मेडिकल साइंस में बड़ी उपलब्धि
देहरादून। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के काॅर्डियोलाॅजी विभाग में एक महिला मरीज़ का अत्याधुनिक प्रोसीजर हुआ। है। पैर और फेफड़ों के खून के थक्के के इलाज के लिए पेनुम्ब्रा अत्याधुनिक तकनीक (लाइटनिंग फ्लैश) का उपयोग कर महिला मरीज़ का सफल उपचार किया गया।
डीप वेन थ्राॅम्बोसिस (डीवीटी) प्रोसीजर के द्वारा 65 वर्षीय महिला के पांव की नसों से थ्राॅम्बोसिस निकाला गया। प्रोसीजर के बाद महिला स्वस्थ है और उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है।
काबिलेगौर है कि देहरादून निवासी 65 वर्षीय महिला को पैरों में भारी सूजन और असहनीय दर्द की शिकायत थी। पैर और फेफड़ों में खून के थक्के (क्लॉट) होने की वजह से उनका चलना फिरना मुश्किल हो गया था। मेडिकल साइंस में इस समस्या को डीप वेन थ्रॉम्बोसिस और पल्मोनरी एंबोलिज्म कहा जाता है।
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के प्रमुख इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट एवम् कैथ लैब डायरेक्टर डॉ. तनुज भाटिया ने महिला मरीज़ का आधुनिक तकनीक से उपचार किया।
यदि इस समस्या का समय पर इलाज न किया जाता, तो यह थक्का फेफड़ों तक पहुंच सकता था और पल्मोनरी एंबोलिज्म की गंभीर स्थिति उत्पन्न हो सकती थी, जिससे मृत्यु का खतरा बढ़ जाता है।
डॉ. तनुज भाटिया ने अमेरिका और यूरोप के कई देशों (जैसे यूके, जर्मनी और फ्रांस) में उपयोग हो रही नवीनतम मिनिमली इनवेसिव तकनीक लाइटनिंग फ्लैश कैथेटर का उपयोग किया।
यह तकनीक कैलिफोर्निया, अमेरिका स्थित पेनुम्ब्रा द्वारा विकसित और निर्मित की गई है। डॉ. भाटिया ने मरीज के घुटने के नीचे एक छोटा सा चीरा लगाया और उस छोटे से छेद के माध्यम से कैथेटर डालकर पैर से भारी मात्रा में खून का थक्का निकाल दिया।
इस डिवाइस में कंप्यूटर असिस्टेड वैक्यूम थ्रॉम्बेक्टॉमी तकनीक है, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के समान कार्य करती है। इस कैथेटर में लगे सेंसर रक्त और थक्के में अंतर कर सकते हैं। इस तकनीक की मदद से डॉ. भाटिया ने बेहद कम रक्तस्राव के साथ मरीज के पैर से खून के थक्के हटा दिए। पूरी प्रक्रिया सिर्फ 15 मिनट में पूरी हो गई।
यह प्रक्रिया स्थानीय एनेस्थीसिया के तहत की गई, जिससे मरीज को तुरंत आराम मिला। उनके पैर की सूजन और दर्द कम हो गया। उन्हें सिर्फ एक दिन निगरानी के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इस सफल उपचार के कारण फेफड़ों में थक्का जाने की आशंका समाप्त हो गई, जिससे हृदय की विफलता और संभावित मृत्यु का खतरा टल गया।
डीप वेन थ्राॅम्बोसिस (डीवीटी) प्रोसीजर पर आधारित लाइव
परिचर्चा में ताइवान से जुड़े मेडिकल विशेषज्ञ
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के काॅर्डियोलाॅजी विभाग के विशेषज्ञ एवम् ताइवान के मेडिकल पैनलिस्ट शनिवार को परिचर्चा के लिए जुड़े।
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के काॅर्डियोलाॅजी विभाग के वरिष्ठ कार्डियोलाॅजिस्ट एवं कैथ लैब डायेरेक्टर डाॅ तनुज भाटिया ने समन्वयक की भूमिका निभाई। थ्रोम्बोसिस यानी खून का थक्का जमना सुनने में जितना सामान्य लगता है मेडिकली इसका असर बेहद घातक है। ऐसे व्यक्ति जिनका खून गाढ़ा है, उन्हें किन्ही विशेष मेडिकल परिस्थितियों में थ्रोम्बोसिस हो सकता है।
काॅर्डियोलाॅजी में थ्रोम्बोसिस का इलाज एक नए एडवांस स्वरूप में बड़ी मेडिकल क्रांति बनकर सामने आई है। लाइव परिचर्चा में थ्रोम्बोसिस के कारण, लक्ष्ण, परिणामों और अल्टा माॅर्डन उपचार तकनीकों पर विशेषज्ञों ने महत्वपूर्णं जानकारियां सांझा की।
श्री महंत इन्द्रेश अस्पताल से डाॅ तनुज भाटिया, डाॅ अभिषेक मिततल, डाॅ मंयक अग्रवाल परिचर्चा में जुड़े ताइवान से प्रो. (डाॅ) क्रिस्टोफर गै्रंगर, मेडिसिन विभाग, डाॅ पाॅल लिंम चुन यी, काॅर्डियोलाॅजिस्ट, सिंगापुर, डाॅ मोहम्मद नर्जरुल्लीशिम मद नसेर, कंस्लटेंट कार्डियोलाॅजिस्ट, मलेशिया एवम् डाॅ यूंग चैन वैंग, इंटरनल मेडिसिन विभाग, ताईवान लाइव परिचर्चा में शामिल रहे।
डीप वेन थ्राॅम्बोसिस (डीवीटी) प्रोसीजर पर श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के विशेषज्ञ डाॅक्टरों ने परिचर्चा की। श्री महंत इन्दिरेश अस्पतला के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ गौरव रतूड़ी, वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डाॅ पंकज अरोड़ा, वरिष्ठ छाती रोग विशेषज्ञ डाॅ जगदीश रावत, एनेस्थैटिस्ट डाॅ आशुतोष, काडिैयोलाॅजिस्ट डाॅ मयंक अग्रवाल, डाॅ अभिषेक मिततल ने इस आधुनिक प्रोसीजर के बारे में महत्वपूर्णं जानकारियां सांझा की। इस अवसर पर कैथ लैब की टीम उपस्थित रही।