बिग ब्रेकिंग: निरीक्षक और उपनिरीक्षकों के ट्रांसफर। देखें लिस्ट….

Uttarakhand police

निरीक्षक और उपनिरीक्षकों के ट्रांसफर। देखें लिस्ट….

चंपावत। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए जाने के उद्देश्य से इंस्पेक्टर और दरोगाओं के तबादले किए हैं।

एक निरीक्षक और नौ उपनिरीक्षकों के तबादले

  1. उपनिरीक्षक चेतन रावत को इंस्पेक्टर में पदोन्नति के उपरांत लोहाघाट से स्थानांतरित कर टनकपुर का कोतवाल बनाया गया है।
  2. वहीं उपनिरीक्षक सुरेन्द्र कोरंगा थाना प्रभारी, थाना टनकपुर से थानाध्यक्ष थाना बनबसा बनाया गया।
  3. उ.नि. लक्ष्मण सिंह जग्वाण थानाध्यक्ष थाना बनबसा से प्रभारी एसओजी बनाया गया।
  4. उ.नि. देवनाथ गोस्वामी थानाध्यक्ष थाना पाटी कोप्रभारी, थाना काली मंदिर में तैनात किया गया।
  5. उ.नि. ओम प्रकाश प्रभारी चौकी बूम टनकपुर से थानाध्यक्ष थाना पाटी तैनात किया गया है।
  6. उ.नि.न पूरण सिंह तोमर प्रभारी चौकी मनिहार गोठ थाना टनकपुर से व.उ.नि. टनकपुर के साथ अतिरिक्त प्रभार चौकी मनिहारगोठ तैनात किया गया।
  7. उ.नि. कैलाश जोशी प्रभारी साइबर सेल टनकपुर से प्रभारी थाना भैरव मंदिर की जिम्मेदारी दी है।
  8. म.उ. नि हिमानी गहतोड़ी थाना टनकपुर से प्रभारी चौकी बूम टनकपुर तैनात किया है।
  9. उ.नि.मनीष खत्री प्रभारी एस.ओ. जी से पुलिस कार्यालय चंपावत तैनात किया।
  10. उ.नि. नापु सुरेन्द्र खड़ायत ए.एच.टी.यू बनबसा पुलिस से कार्यालय चम्पावत तैनात किया गया है।

देखें लिस्ट:-