अपराध: अंकित हत्याकांड का मास्टरमाइंड पुलिस एनकाउंटर में गिरफ्तार

अंकित हत्याकांड का मास्टरमाइंड पुलिस एनकाउंटर में गिरफ्तार

हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में बदमाश और पुलिस के बीच एक बार फिर मुठभेड़ हो गई। यहां रुड़की के कोतवाली मंगलोर क्षेत्रान्तर्गत ताशीपुर पुल से आगे नहर पटरी पर पुलिस की चैकिंग देख बदमाश ने पुलिस पर फायर कर दिया।

पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी के बाद तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की है।

बदमाश की पहचान कुरूडी मंगलौर निवासी रोहित के रूप में हुई है जो कोतवाली मंगलौर पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 160/25 धारा 103 (1) 61(2) BNS का वांछित अभियुक्त था।

चार लाख की सुपारी मिलने पर घायल बदमाश ने अपने साथी विक्की उर्फ विकास, दीपांशु, रिहान उर्फ अमन के साथ मिलकर दिनांक 19-2-2025 को अंकित की हत्या की थी।

अंकित हत्या प्रकरण में अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस टीम ने रोहित के कब्जे से एक देसी तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किया।

रोहित अपने अन्य साथियों के साथ इससे पहले भी लूट की घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है और अभी कुछ दिन पहले ही जमानत पर जेल से छुट कर आया था।

कपिल के पिता ने दी थी हत्या की सुपारी

पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर दो दिन बाद खुलासा कर दिया था। मामले में कपिल के पिता ने चार लाख रुपये में अंकित की हत्या की सुपारी दी थी। पुलिस ने कपिल के पिता समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

जबकि हत्या का मास्टरमाइंड रोहित निवासी कुरड़ी, मंगलौर फरार चल रहा था। पुलिस उसकी लगातार संभावित ठिकानों पर तलाश कर रही थी, लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ पा रहा था।