अपराध: फंदे से लटका मिला कारोबारी का शव। मचा हड़कंप

फंदे से लटका मिला कारोबारी का शव। मचा हड़कंप

हल्द्वानी में एक कारोबारी का उसी के घर में संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से शव लटका का हुआ मिला।जिसके बाद परिजनों में चीख़ पुकार मच गई।

बताया जा रहा है संदिग्ध परिस्थितियों के चलते फ्लैक्स प्रिंटिंग के एक कारोबारी ने अपने ही घर के कमरे में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना का पता तब चला जब कारोबारी की मां सुबह चाय देने उसके कमरे में पहुंची।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारकर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव का पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस ने शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

प्राप्त हो रही जानकारी के मुताबिक जवाहरनगर बनभूलपुरा निवासी 39 वर्ष पंकज यादव पुत्र छोटे लाल होर्डिंग फ्लैक्स प्रिंटिंग का काम करता था। बताया जाता है कि रोज की तरह बीते रविवार की सुबह भी घर से काम के लिए निकला था। देर रात घर पहुंचा तो मां ने खाना दिया और खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में सोने के लिए चला गया।

सोमवार की सुबह जब वह काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं आया तो उसकी मां चाय लेकर उसके कमरे में चली गई। कमरे का दरवाजा खुला था मां ने जैसे ही कमरे के अंदर प्रवेश किया तो बेटे का शव फंदे से लटका हुआ देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गई।

कमरे से चीख-पुकार की आवाज सुनकर परिजनों व आस-पास के लोग एकत्र हो गए। कारोबारी के शव को नीचे उतार कर उसे अस्पताल ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही बनभूलपुरा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और फंदे से लटके कारोबारी का शव पुलिस ने नीचे उतारा और अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

फिलहाल पुलिस मामले की इन्वेस्टीगेशन कर रही है जांच में ही सामने आ पाएगा कि किस वजह के चलते ये घटना हुई या कारोबारी ने यह आत्मघाती कदम उठाया।