38th National Games: रोबोटिक पहल से बदल गया मेडल सेरेमनी का रूप। उत्तराखंड ने 13 गोल्ड सहित जीते 57 मैडल

38th National Games: रोबोटिक पहल से बदल गया मेडल सेरेमनी का रूप। उत्तराखंड ने 13 गोल्ड सहित जीते 57 मैडल

  • राष्ट्रीय खेलों में नया प्रयोग, ‘मौली रोबोट’ लाया विजेताओं के लिए मेडल
  • खेलों के दौरान तकनीकी पहल के लिए सीएम ने दिए थे निर्देश
  • एथलेटिक्स की अन्य इवेंट में भी ‘मौली रोबोट ‘ही लाएगा मेडल

देहरादून। शनिवार को राष्ट्रीय खेलों में यह मौका एथलेटिक्स इवेंट की मेडल सेरेमनी का था। खिलाड़ियों से लेकर दर्शकों की ठीक ठाक उपस्थिति थी। सभी उम्मीद कर रहे थे कि कुछ ही देर में होने वाली मेडल सेरेमनी परंपरागत रूप से ही आयोजित होंगी।

मगर अगले पलों में मेडल सेरेमनी का पूरा रूप ही बदला हुआ था। रिमोट कंट्रोलर की कमांड से ‘मौली रोबोट’ में हरकत शुरू हुई। वह एक ट्रे में मेडल लेकर विजेताओं के पास पहुंचा। अतिथियों ने मेडल उठाए और विजेताओं के गले में पहना दिए।

राष्ट्रीय खेलों में मेजबान उत्तराखंड ने रोबोटिक तकनीक से जुड़ी पहल कर सभी कोे सुखद अनुभूति से भर दिया। हालांकि एथलेटिक्स इवेंट को छोड़कर अन्य में परंपरागत रूप से ही मेडल सेरेमनी आयोजित की गई।

यानी हाथ में ट्रे लेकर युवतियां ही विजेताओं के लिए मेडल लाई। एथलेटिक्स के करीब 40 इवेंट होने हैं। खेल निदेशक प्रशांत आर्या के अनुसार-एथलेटिक्स के अधिकतर इवेंट में मेडल सेरेमनी के दौरान ‘मौली रोबोट’ का ही इस्तेमाल किया जाएगा।

उत्तराखंड पुलिस की ड्रोन टीम छायी

मौली रोबोट के विचार पर उत्तराखंड पुलिस की ड्रोन टीम ने एक प्राइवेट फर्म डीटाउन रोबोटिक्स के साथ मिलकर काम किया। ड्रोन टीम के विपिन कुमार, दीपांकर बिष्ट, प्रशांत चंद्र, दीपक बिष्ट, अभिषेक कुमार, प्रज्ज्वल रावत ने करीब डेढ़ महीने इस प्रोजेक्ट पर काम किया।

मेेडल सेरेमनी में जहां ‘मौली रोबोट’ ने काम किया, वहीं डिस्कस के इवेंट के दौरान एक अन्य रोबोट ने सहयोग किया। ओलंपियन मनीष रावत के अनुसार-मेडल सेरेमनी में रोबोट का इस्तेमाल उन्होंने पहली बार देखा है।

-मुख्यमंत्री जी के निर्देश थे कि राष्ट्रीय खेलों में तकनीकी पहल भी होनी चाहिए। इसलिए, रोबोटिक तकनीक की मदद लेकर यह प्रयोग किया गया। हैमर थ्रो, जेवलिन थ्रो, डिस्कस थ्रो जैसी एथलेटिक्स इवेंट में भी हम रोबोटिक तकनीक का इस्तेमाल करते हुए मानव संसाधन पर निर्भरता कम कर रहे हैं। –अमित सिन्हा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, राष्ट्रीय खेल।

38 वें राष्ट्रीय खेल में खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन के अलावा कई अभिनव पहल भी पूरे देश को दिखाई दे रही है। तकनीकी पहल भी अब राष्ट्रीय खेलों के साथ जुड़ गई है। हमारी कोशिश ये ही है कि नई तकनीक का पूरा लाभ लेते हुए खेल विकास के लिए कार्य किया जाए।- पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री।

उत्तराखंड ने 13 गोल्ड सहित जीते 57 मैडल

38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने 13 स्वर्ण पदक जीतकर नया इतिहास रच दिया है। अब तक के इतिहास में उत्तराखंड की यह सबसे बड़ी उपलब्धि है।

आज शनिवार का दिन भी उत्तराखंड के लिए शानदार रहा। पांच स्वर्ण पदक के साथ ही आज 7 मेडल जीते। इस तरह अब तक उत्तराखंड 13 स्वर्ण पदक जीत चुका है। वहीं मेडल टैली में 11वें स्थान से छलांग लगाकर छठवें स्थान में पहुंच गया

38वें राष्ट्रीय खेल अंतर्गत हल्द्वानी में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने आज कीर्तमान बनाया, मॉडर्न पेंटाथलॉन में टीम इवेंट पहले दिन ही उत्तराखंड ने पांच स्वर्ण पदक समेत सात पदक हासिल किए हैं।

काशीपुर के सक्षम प्रताप सिंह व बागेश्वर की ममता खाती ने तीन-तीन स्वर्ण पदक जीते। वहीं बागेश्वर की मंजू गोस्वामी व पिथौरागढ़ के लाल सिंह को एक-एक कांस्य पदक मिला है।

गौलापार स्थित आइजीआइ स्पोर्ट्स स्टेडियम में माडर्न पेंटाथलान खेल के पहले दिन लेजर रन (5×600 मीटर, 4×5 शूटिंग हिट्स 10 मीटर), मिक्सड रिले व टीम इवेंट खेले गए, इसमें लेजर रन के पुरुष वर्ग में उत्तराखंड काशीपुर के सक्षम प्रताप सिंह ने 10 मिनट 54 सेकेंड आठ माइक्रोसेकेंड में स्वर्ण पदक हासिल किया।

वहीं गोवा के बाबू अर्जुन गोनकर ने 11.01.22 के समय में रजत पदक व उत्तराखंड के पिथौरागढ़ गंगोलीहाट के लाल सिंह को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

वहीं महिला वर्ग में बागेश्वर की ममता खाती ने 11.51.68 के समय से स्वर्ण पदक हासिल किया है। जबकि मध्यप्रदेश की नेहा यादव को रजत पदक व बागेश्वर बैजनाथ की मंजू गोस्वामी को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

जबकि लेजर रन मिश्रण रिले में उत्तराखंड के ममता खाती व सक्षम प्रताप की जोड़ी को स्वर्ण, गोवा की नेहा गोनकर व बाबू अर्जुन गोनकर की जोड़ी को रजत व महाराष्ट्र के दीक्षा संदीप व जय लवाते की जोड़ी को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा है।

वहीं टीम मिश्रण रिले में उत्तराखंड के नीरज नेगी, सक्षम सिंह व लाल की तिकड़ी ने स्वर्ण पदक हासिल किया है। ऐसे में उत्तराखंड को महिला-पुरुष की व्यक्तिगत स्पर्धा में दो स्वर्ण, मिक्सड रिले में महिला-पुरुष में दो स्वर्ण व टीम इवेंट में एक स्वर्ण मिलाकर कुल पांच स्वर्ण व दो कांस्य पदक मिले।

13 गोल्ड सहित 57 मेडल जीतकर उत्तराखंड ने रचा नया इतिहास

38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड ने इतिहास रच दिया है, मेजबानों ने अपने खेल इतिहास का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। उत्तराखंड 28 जनवरी से शुरू हुए 38वें राष्ट्रीय खेलों में 13 गोल्ड के साथ मेडल की अर्धशतक से ऊपर छलांग लगा चुका है, उत्तराखंड राष्ट्रीय खेलों के 12वें दिन तक 57 मेडल जीत चुका है।